भारत में हाल के वर्षों में फैमिली कार को लेकर एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है जिसमें लोग अब बड़े परिवारों के लिए नॉर्मल 7 सीटर कारों के बजाय एसयूवी कार खरीदना पसंद करते हैं। इसके अलावा युवाओं के बीच भी इन एसयूवी कारों को खूब पसंद किया जा रहा है।
इन दोनों कारणों के चलते तमाम कार निर्माता कंपनियां अपनी नई एसयूवी कारों को लॉन्च कर रही हैं। वैसे तो इन कारों की एक बड़ी रेंज मौजूद है लेकिन हम जिस एसयूवी की बात कर रहे हैं वो पूरे भारत में खासी पसंद की जाती है।
हम बात कर रहे हैं भारत की स्वदेशी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की जिसकी स्कॉर्पियो एसयूवी ने मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। लॉन्च होने के कई सालों बाद भी ये कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है।
महिंद्रा ने इस कार को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 2.2 लीटर वाला 2197 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
कार की माइलेज को लेकर बात करें तो ये कार एक लीटर डीजल पर 16.36 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस स्कॉर्पियो की शुरुआती कीमत 12.31 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में 17.02 लाख रुपये हो जाती है।
अगर आप भी इस एसयूवी कार को पसंद करते हैं लेकिन कीमत ज्यादा होने के चलते कभी खरीद नहीं सकते तो इस ऑफर के जरिए आप इस कार को आधी से भी कम कीमत पर खरीद कर घर ले जा सकते हैं। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक महिंद्रा स्कॉर्पियो को बिक्री के लिए लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 4,97,099 रुपये।
दी गई जानकारी के मुताबिक इस महिंद्रा स्कॉर्पियो का मेकिंग ईयर 2013 है और इसकी ओनरशिप फर्स्ट है। ये कार अब तक 34,861 किलोमीटर चल चुकी है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है और ये दिल्ली के DL12 आरटीओ पर रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको इस कार पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी मिलेगी इसके अलावा कंपनी इस कार पर लोन की सुविधा भी दे रही है जिसमें आप अपनी सुविधानुसार डाउन पेमेंट करके इस कार को घर ले जा सकते हैं।