भारत के कार मार्केट में जिस सेगमेंट की कारों ने अपनी खास जगह बनाई है वो हैं एसयूवी यानी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल, जिसकी वजह न सिर्फ उनकी मजबूती होती है बल्कि ये अच्छे खासे स्पेस के साथ आती हैं जिसमें 5 से 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं।  इसके अलावा आप इनमें जरूरत का भारी सामान लेकर कहीं भी ट्रैवल कर सकते हैं क्योंकि ये एसयूवी ऑफ रोड में भी अच्छी चलती हैं।

आमतौर पर एसयूवी कारों को खरीदना महंगा सौदा होता है जिसमें कई बार लोग इन कारों को पसंद करने के बाद भी कम बजट के चलते खरीद नहीं पाते।

इसलिए आज हम ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर बताने जा रहे हैं कि मात्र 4 लाख रुपये में आप महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी कैसे घर ला सकते हैं।

जैसा की आपको पता है कि देश में नई कार के अलावा सेकेंड हैंड कार का बाजार भी काफी बड़ा है जिसमें कई अहम वेबसाइट भी हैं जो सेकेंड हैंड कार सेल करती हैं।

इन्ही में से एक वेबसाइट है CARS24 जिसने सेल के लिए लिस्ट किया है महिंद्रा स्कॉर्पियो को जिसकी कीमत रखी गई है 4,09,699 रुपये। इस महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी पर मिल रहे ऑफर के बारे में जानने से पहले जान लीजिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में हर बात।

महिंद्रा ने अपनी इस एसयूवी स्कॉर्पियो को सिर्फ डीजल इंजन में लॉन्च किया था। इस कार में 2179 सीसी का इंजन है जो 140 बीएचपी की पावर और 319 का टार्क जनरेट कर सकता है। 7 सीटर वाली ये एसयूवी एक बड़े परिवार के लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एसी, फ्रंट में दो एयर बैग,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

अब बात करते हैं CARS24 पर मिल रहे ऑफर के बारे में। कंपनी ने जिस गाड़ी को लिस्ट किया है उसका मेकिंग ईयर 2013 है। ये कार 82 हजार किलोमीटर चल चुकी है। ये कार दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है।

इस कार को चाहें तो आप पूरी पेमेंट देकर खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप इसपर लोन लेना चाहें तो कंपनी इसपर आपको पूरा लोन भई देगी। जिसमें आपकी ईएमआई 9,516 रुपये से स्टार्ट होगी।