महिंद्रा की एसयूवी में स्कॉर्पियो का खास क्रेज है। इस कार को शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी काफी पसंद किया जाता है। खासतौर पर ब्लैक स्कॉर्पियो को ज्यादा तवज्जो मिलती है।
हालांकि, कीमत करीब 13 लाख रुपये होने की वजह से कई लोग नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे महिंद्रा ब्लैक स्कॉर्पियो के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत 3 लाख रुपये से कम है। दरअसल, यूज्ड कार और बाइक बेचने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ड्रूम पर करीब 2,99,000 रुपये में महिंद्रा ब्लैक स्कॉर्पिया मिल रही है।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मुंबई के फर्स्ट ऑनर द्वारा Mahindra Scorpio SLX 2.6 TURBO 8 STR 2008 मॉडल को बेचा जा रहा है। ये स्कॉर्पियो एक लाख 45 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इस डील के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर जाना होगा। इस स्कॉर्पियो का इंजन 2609 सीसी, मैक्स पावर 120 बीएचपी, व्हील साइज 17 इंच है, जो 5 सीटर है।
इस डील के लिए आपको ड्रूम की वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर मॉडल सर्च करना होगा। यहां रिफंडेबल टोकन अमाउंट लगेगा। आपको बता दें कि वर्तमान में scorpio के चार वैरिएंट हैं। scorpio-S5 वैरिएंट की शुरुआती कीमत 12.65 लाख रुपये के करीब है। वहीं, टॉप वैरिएंट S-11 की शुरुआती कीमत 16.55 लाख रुपये है।
टाटा मोटर्स को 2020 में मिले 98 पेटेंट: इस बीच, वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा कि उसे 2020 में 98 पेटेंट प्राप्त हुए। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये पेटेंट मुख्य रूप से सेस (कनेक्टेड, इलेक्ट्रिफायड, सस्टेनेबल, सेफ) वाहनों से संबंधित हैं।
इन पेटेंट में वाहनों के इलेक्ट्रॉनिक्स में सुधार, ध्वनि कंपन व कठोरता, पारंपरिक व उन्नत पावरट्रेन सिस्टम समेत औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट आदि की व्यापक श्रेणियां शामिल हैं।