भारत के ऑटो सेक्टर में हर बजट और हर फीचर की चाहत रखने वालों के लिए अलग अलग सेगमेंट मौजूद हैं। जिसमें से रोमांच और लंबी दूरी की यात्राओं को करने वाले लोगों के लिए बना है एसयूवी सेगमेंट।
इस सेगमेंट की कारों को कई कंपनियां बनाती हैं जिसमें टाटा, महिंद्रा का नाम प्रमुख तौर पर लिया जाता है। जिसमें आज हम आपको बता रहे हैं महिंद्रा की उस एसयूवी के बारे में जो सिर्फ भारत के शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खासी पसंद की जाती है।
हम बात कर रहे हैं महिंद्रा स्कॉर्पियो की जो अपने अपने एग्रेसिव लुक दमदार परफॉर्मेंस के चलते हर वर्ग के लोगों को खासी पसंद आती है। जिसके चलते ये महिंद्रा की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में टॉप कारों में शामिल है।
महिंद्रा ने इस एसयूवी में 2179 सीसी का डीजल इंजन दिया है जो 140 बीएचपी की पावर और 319 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस एसयूवी में मिलता है 460 लीटर का विशाल बूटस्पेस। इस कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो की माइलेज की बात की जाए तो ये एक लीटर डीजल की खपत पर 14 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 12.31 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 17.02 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अगर आपको भी ये एसयूवी पसंद है लेकिन खरीदने के लिए पैसे भी कम हैं तो चिंता न करें और ये आर्टिकल पढ़ें जिसमें आपको मिलेगी 12 लाख की इस कार को महज 4 लाख के बजट में खरीदने की पूरी जानकारी।
दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक कार को लिस्ट किया है जिसके लिए कीमत रखी गई है मजह 4,34,199 लाख रुपये। इस कार का मेकिंग ईयर 2013 है और ये अब तक 80,007 किलोमीटर चल चुकी है। इस एसयूवी का ट्रांसमिशन मैनुअल है और ये दिल्ली के DL1C आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस महिंद्रा स्कॉर्पियो को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इस कार पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दे रही है इसक अलावा आपको इस कार पर लोन की सुविधा भी मिल जाएगी। इस कार को लोन पर लेने के लिए आपको सिर्फ 65,130 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके बाद आपको 48 महीनों तक 10,481 रूपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।