Second Hand Mahindra Bolero Under 5 lakh Rs: वैसे तो महिंद्रा की कई गाड़ियां हैं लेकिन Bolero का एक अपना क्रेज है। Mahindra Bolero की शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी जबरदस्त डिमांड रहती है। आज हम आपको 5 लाख रुपये के रेंज में Mahindra Bolero खरीदने के तरीके के बारे में बताएंगे।

दरअसल, सेकेंड हैंड कार बेचते वाले प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट पर Mahindra Bolero Plus BS IV मिल रही है। 2015 मॉडल की इस गाड़ी को खरीदने के लिए 4 लाख 75 हजार रुपये खर्च करने होंगे। डीजल फ्यूल की इस गाड़ी को पहले ओनर द्वारा बेचा जा रहा है। ये गाड़ी 68,000 किलोमीटर चल चुकी है। इस गाड़ी की माइलेज 15.96 kmpl, इंजन 2523 cc, मैक्स पावर 63 bhp और व्हील साइज 16 इंच है।

ये गाड़ी 7 सीटर है, कहने का मतलब ये है कि फैमिली के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इस गाड़ी की व्हीलबेस 2794 एमएम, चौड़ाई 1660 एमएम, लंबाई 4440 एमएम, हाइट 1977 एमएम और ग्राउंड क्लीयरेंस 195 एमएम है। इस गाड़ी का मैक्सिमम पावर 63 bhp @ 3200 RPM, मैक्सिमम टॉर्क 180 Nm @ 1440 RPM है। इसका रियर ब्रेक टाइप ड्रम, फ्रंट ब्रेक टाइप डिस्क है। इस गाड़ी में आपको एयरबैग तो नहीं मिलेगा लेकिन ग्रिल, फ्रंट हेडलैंप/DRLS, टेल लाइट्स, फॉग लैंप और रूफ रेल की सुविधा मिल जाएगी।

इस Bolero को कैसे खरीदें: अगर आपकी दिलचस्पी इस डील में है तो ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट कर मॉडल के नाम को सर्च करें। इसके बाद आपको गा​ड़ी की डिटेल मिल जाएगी। इसके अगले स्टेप में आपको एक टोकन अमाउंट देना होगा। ये टोकन अमाउंट रिफंडेबल होगा। इसका मतलब ये हुआ कि अगर डील किसी वजह से नहीं होती है तो ये रकम लौटा दिया जाएगा।

अगर नई Mahindra Bolero की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से भी कम है। हालांकि, ये कीमत पुणे में है। वहीं, अगर आप दिल्ली में इसे खरीदते हैं तो जान लीजिए कि एक्स शोरूम कीमत 8.17 लाख रुपये है। ये कीमत Mahindra Bolero BS6 (DIESEL)-2WD की है।

5 स्पीड मैन्युअल वाली Bolero का इंजन 1493 सीसी है। इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 60 लीटर की है। नई डिजाइन और नए बोल्ड ग्रिल का बोलेरो ABS, पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और एयरबैग के साथ उपलब्ध है।