वैसे तो लोग नई कार का शौक रखते हैं लेकिन जिनके पास बजट नहीं होता है वो सेकेंड हैंड की तरफ रुख करते हैं। सेकेंड हैंड कार के लिए आपको ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ते हैं।
डिजिटल प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट के मुताबिक यूज्ड Mahindra Bolero सिर्फ 1.80 लाख रुपये में मिल रही है। आपको यहां बता दें कि मॉडल का नाम Bolero GLX 2001 है। ये गाड़ी एक लाख 10 हजार किलोमीटर तक चल चुकी है। इस गाड़ी को गुजरात के जामनगर में रहने वाला पहला ओनर सेल कर रहा है।
इस 7 सीटर गाड़ी की माइलेज 15.96 Kmpl, इंजन 2523 cc, मैक्स पावर 63 bhp, व्हील साइज 16 इंच है। इसके व्हील बेस की बात करें तो 2680 mm, लेंथ 4107 mm, हाइट 1880 mm और ग्राउंड क्लीरेंस 180 mm है। इस डील में दिलचस्पी रखते हैं तो ड्रूम की वेबसाइट पर विजिट करें। इस वेबसाइट पर टोकन अमाउंट देना होगा। इस अमाउंट के जरिए बेचने वाले शख्स से जुड़ सकते हैं। ये रकम रिफंडेबल है।
नई की क्या है कीमत: देश की राजधानी दिल्ली में महिंद्रा Bolero के बेस मॉडल B4 की शुरुआती कीमत 8 लाख 17 हजार रुपये है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी पर 24 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिल जाएगी। वहीं, शुरुआती ईएमआई 13,149 रुपये है।
बता दें कि केंद्र सरकार कुछ ही हफ्तों में 15 और 20 साल पुरानी गाड़ियों के लिए नई स्क्रैपिंग पॉलिसी का नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। इस नीति के अनुसार, कमर्शियल गाड़ी जहां 15 साल बाद कबाड़ घोषित हो सकेगी, वहीं निजी गाड़ी के लिए यह समय 20 साल है।
आसान भाषा में समझें तो 20 साल पुरानी निजी कार इस पॉलिसी में शामिल होगी। हालांकि, ये पूरी तरह स्वेच्छा पर है। इसके लिए विकल्प के तौर पर ग्रीन टैक्स लगाया जा सकता है।