कार सेक्टर का सेडान सेगमेंट एक पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें मिड रें से लेकर हाई रेंज तक की कारें आसानी से मिल जाती हैं। इस सेगमेंट में मौजूद कारों में हम बात कर रहे हैं हुंडई वरना के बारे में जो अपने स्पोर्टी डिजाइन और तेज रफ्तार के अलावा अपने फीचर्स को लेकर पसंद की जाती है।
हुंडई वरना की शुरुआती कीमत 9.41 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 15.45 लाख रुपये हो जाती है। मगर यहां हम आपको उन ऑफर्स की डिटेल बताएंगे जिसके जरिए आप इस कार को आधी से भी कम यानी 4 लाख रुपये से भी कम के बजट में खरीद सकेंगे।
हुंडई वरना पर मिलने वाले ऑफर ऑनलाइन अलग अलग वेबसाइट से मिले हैं जिसमें से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बताने जा रहे हैं ताकि आप कम से कम बजट में एक बढ़िया सेडान खरीद सकें।
पहला ऑफर CARWALE वेबसाइट से मिला है जहां इस हुंडई वरना का 2012 पेट्रोल वेरिएंट लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 3.75 लाख रुपये तय की गई है मगर इसके साथ कोई फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं मिलेगा।
दूसरा ऑफर CARTRADE वेबसाइट से मिला है जहां इस हुंडई वरना का 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 3.1 लाख रुपये तय की गई है। मगर इसके साथ कोई प्लान या फाइनेंस ऑफर नहीं दिया जाएगा।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
तीसरा ऑफर OLX वेबसाइट से मिला है जहां इस हुंडई वरना का 2012 पेट्रोल वेरिएंट लिस्ट किया गया है। यहां इसकी कीमत 3.50 लाख रुपये तय की गई है। इस कार के साथ किसी तरह की फाइनेंस प्लान या ऑफर नहीं दिया जा रहा।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
हुंडई वरना पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस सेडान के इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज की पूरी डिटेल।
हुंडई वरना के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।