कार मार्केट में कम कीमत और ज्यादा माइलेज के लिए लोगों की पहली पसंद हैचबैक कार रहती हैं। लेकिन इस सेगमेंट में कुछ प्रीमियम कार भी होती हैं जो मिड रेंज में आकर माइलेज के साथ स्टाइल और फीचर्स भी देती हैं।
इन्ही प्रीमियम हैचबैक कारों में से एक है हुंडई आई20 कार जो कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। इस कार को स्पोर्टी डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।
कार की शुरुआती कीमत 6.85 लाख लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.34 लाख रुपये हो जाती है। जिसकी वजह से अक्सर इसको पसंद करने वाले लोग कम बजट की वजह से इसको खरीद नहीं पाते।
लेकिन यहां बताए गए ऑफर को जानने के बाद आप इस कार को बहुत कम कीमत पर खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको अपना बजट नहीं बढ़ाना पड़ेगा। लेकिन ऑफर जानने से पहले आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
हुंडई आई20 एक स्पोर्टी डिजाइन वाली हैचबैक कार है जिसको कंपनी ने कई वेरिएंट में लॉन्च किया है। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया गया है। इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह इंजन 998 सीसी का है। यह इंजन 118.36 बीएचपी की पावर और 171.62 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस कार के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। कार की माइलेज को लेकर हुंडई का दावा है कि ये कार 20.28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
(ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
अब जान लीजिए इस प्रीमियम हैचबैक पर मिल रहे ऑफर की पूरी डिटेल। ये ऑफर आया है सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 से जहां इस हुंडई आई20 को बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। जिसके लिए इसकी कीमत रखी गई है 1,78,699 रुपये।
साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक कार का मॉडल जुलाई 2009 है। कार अब तक 86,251 किलोमीटर चल चुकी है। कार की ओनरशिप सेकेंड है। कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-7C आरटीओ में हुआ है।
इस कार को खरीदने पर कंपनी जो ऑफर दे रही है। पहले ऑफर में इस कार पर कंपनी 7 दिन की मनी बैक गारंटी दे रही है जिसके साथ इस कार को लोन पर लेने की सुविधा भी दी जा रही है। जिसमें आप अपनी जेब के मुताबिक डाउन पेमेंट करके इस कार को घर ले जा सकते हैं।