देश के कार सेक्टर में हैचबैक सेगमेंट की कारों की मांग हमेशा बनी रहती है। जिसका कारण है कम कीमत में ज्यादा माइलेज और फीचर्स का मिलता।

इस सेगमेंट में इन्ही फीचर्स की मांग के चलते मारुति ऑल्टो, हुंडई आई10, टाटा टियागो जैसी कम कीमत वाली कारों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है।

जिसमें आज हम बताने जा रहे हैं हुंडई आई10 के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 3.79 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.55 लाख रुपये हो जाती है।

अगर आप इस कार को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं उस ऑफर की डिटेल जिसमे आप इस कार को बहुत कम बजट में अपने घर ला सकते हैं।

लेकिन उस ऑफर की डिटेल जानने से पहले आप जान लीजिए इस कार की के फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। हुंडई आई10 इरा एक कम बजट में ज्यादा माइलेज और फीचर्स वाली कार है जिसमें कंपनी ने इंजन के दो विकल्प दिए हैं।

जिसमें पहला इंजन 1086 सीसी और दूसरा इंजन 1197 सीसी का है। इसके पहले इंजन की बात की जाए तो ये 68.1 बीएचपी की पावर और 99.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ दिया गया है मैनुअल ट्रांसमिशन।

इस कार की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप जान लीजिए इस कार को बहुत कम कीमत में खरीदने के ऑफर की पूरी डिटेल। दरअसल, जिन लोगों के पास नई कार खरीदने का बजट नहीं होता उनके लिए बेस्ट ऑप्शन होता है सेकेंड हैंड कार।

(ये भी पढ़ेंMaruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)

जिसमे आज का ऑफर दिया है सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने जिसने अपनी साइट पर लिस्ट किया है हुंडई आई10 को जिसकी कीमत रखी गई है महज 1.5 लाख रुपये।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

वेबसाइट पर दी गई कार की जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल जनवरी 2010 है। कार नॉन एक्सीडेंटल है। कार की ओनरशिप फर्स्ट है। ये कार अब तक 67,593 किलोमीटर चल चुकी है। इस कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-2C आरटीओ में दर्ज है।

इस कार को खरीदने पर कंपनी छह महीने की वारंटी के साथ फ्री आरसी ट्रांसफर, फ्री थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और सात दिनों की मनी बैक गारंटी दे रही है।

इसके अलावा अगर आप इस कार को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी कंपनी दे रही है। जिसमें आप इस कार को जीरो डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं। जिसके बाद आपको अगले 60 महीने तक हर महीने 3,544 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।