देश के कार सेक्टर में मिड साइज एसयूवी की डिमांड हाल के वर्षो में तेजी से बढ़ी है। लोगों की इस पसंद को ध्यान में रखते हुए तमाम कार कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी कार लॉन्च कर दी है।

इस सेगमेंट में मौजूद तमाम मिड साइज एसयूवी में हुंडई क्रेटा एक प्रमुख कार के तौर पर उभरी है जिसको इसके डिजाइन और फीचर्स के चलते पसंद किया जाता है।

हुंडई क्रेटा को अगर आप खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 10.16 लाख रुपये से लेकर 17.87 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। अगर आपके पास इस कार को खरीदने का के लिए इतना बड़ा बजट नहीं है।

तो यहां बताए गए ऑफर के जरिए आप इस कार को आधी से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। लेकिन इस कार पर मिलने वाले ऑफर से पहले आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

Hyundai Creta: हुंडई क्रेटा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी है। जिसको कंपनी ने छह वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार के साथ कंपनी ने दो इंजन का विकल्प दिया है।

क्रेटा में पहला इंजन 1353 सीसी और दूसरा इंजन 1497 सीसी का है। इसके पहले इंजन की बात करें तो ये एय 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। जो 115 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

इसका दूसरा इंजन 1.5 लीटर क्षमता वाला डीजल इंजन है जो 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये क्रेटा पेट्रोल पर 16.9 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन पर 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

अब जान लीजिए इस कार पर मिलने वाले ऑफर की की पूरी डिटेल। ये ऑफर दिया है सेकेंड हैंड कार बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने जिसने अपनी साइट पर हुंडई क्रेटा को लिस्ट किया है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.66 हजार रुपये है लेकिन इस साइट पर इसकी कीमत 6,86,799 रुपये रखी गई है।

(ये भी पढ़ेंMaruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)

वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल सितंबर 2016 और वेरिएंट 1.6 एसएक्स सीआरडीआई है। कार की ओनरशिप फर्स्ट है। ये अब तक 1,26,315 किलोमीटर चल चुकी है। कार का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-10 आरटीओ ऑफिस में दर्ज है।

इस कार को खरीदने पर कंपनी 6 महीने की वारंटी और सात दिन की मनी बैक गारंटी दे रही है। जिसके साथ कंपनी लोन की सुविधा भी दे रही है।

इस लोन प्लान में आप जीरो डाउन पेमेंट पर इस कार को घर ले जा सकते हैं जिसके बाद आपको अगले 60 महीने तक 15,766 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।