भारत में टू-व्हीलर सेक्टर में एक बड़ा चेंज देखने को मिल रहा है जिसमें लोगों ने अब बाइक की जगह स्कूटर खरीदने को प्राथमिकता देना शुरु कर दिया है जिसके चलते बाइक निर्माता कंपनियों ने अब स्कूटर की एक बड़ी रेंज मार्केट में पेश कर दी है।

बाजार में मौजूद स्कूटर की लंबी रेंज को उतारने में होंडा, टीवीएस, बजाज, सुजुकि जैसी कंपनियां शामिल हैं। जिसमें हम आपको बता रहे हैं होंडा के उस स्कूटर के बारे में जो एक्टिवा के बाद कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में शामिल है।

हम बात कर रहे हैं होंडा एविएटर स्कूटर के बारे में जिसमें कंपनी ने दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 109.19 सीसी का इंजन और ये इंजन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। ये इंजन 8.03 पीएस की पावर और 8.94 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस स्कूटर की माइलेज की बात करें तो ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की माइलेज देता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 57,560 रुपये है जो टॉप मॉडल में 61,914 रुपये हो जाती है।

अगर आप इस होंडा एविएटर को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 61 हजार रुपये खर्च करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि हम आपको वो ऑफर बताने जा रहे हैं जिसमें इस स्कूटर को आप आधी से भी कम कीमत पर घर ले जा सकेंगे। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट के बाइक सेगमेंट में एक होंडा एविएटर को सेल के लिए पोस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 26 हजार रुपये।

साइड पर इस स्कूटर के बारे में दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर का मेकिंग ईयर 2011 है और ये अब तक 40,581 किलोमीटर चल चुका है। इस स्कूटर की ओनरशिप फर्स्ट है और ये दिल्ली के DL10 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।

अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से इस स्कूटर पर पूरे 1 साल की वारंटी जी जा रही है जिसके साथ आपको मिलेगी 7 दिनों की मनी बैक गारंटी।

इस गारंटी के अनुसार अगर इस स्कूटर को खरीदने के 7 दिनों के अंदर ये आपको पसंद नहीं आता है तो आप इसको कंपनी में वापस कर सकते हैं जिसके बाद कंपनी आपको पूरा पैसा वापस करेगी।