देश में जब से बाइक निर्माता कंपनियों ने अपने स्कूटर लॉन्च करने शुरू किए हैं तब से बाइक की बिक्री पर काफी असर पड़ा है। लोग अब अपने आराम को ध्यान में रखते हुए अब बाइक से ज्यादा स्कूटर खरीदने पर जोर दे रहे हैं।
बाइक के मुकाबले स्कूटर की माइलेज थोड़ी कम रहती हो लेकिन स्कूटर में राइडर को क्लच और गियर से मुक्ति मिल जाती है जिससे पूरे सफर में बॉडी रिलेक्स रहती है। हीरो, होंडा, बजाज, टीवीएस, सुजुकी ऐसे प्रमुख कंपनियां है जो उन्होंने मार्केट में अपने स्कूटर्स की अच्छी खासी रेंज लॉन्च की हुई है।
इन्ही में से आज हम बात करने जा रहे हैं हीरो के माएस्ट्रो एज के बारे में। ये स्कूटर कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर में से एक है। मेस्ट्रो की कीमत 52 हजार रुपये से स्टार्ट होती है जो 82 हजार रुपये तक जाती है।
लेकिन अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो हम आपको बता रहे हैं वो ऑफर जिसमें ये स्कूटर आपको 52 हजार नहीं बल्कि मात्र 25 हजार रुपये में मिल सकता है।
देश में बजट की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए एक अच्छे विकल्प के तौर पर उभरा है सेकेंड हैंड मार्केट जहां लोग अपनी पसंद की बाइक और स्कूटर खरीद सकते हैं वो भी अपने बजट में। जिसमें अब लोकल ही नहीं बल्कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी कई वेबसाइट हैं जो सेकेंड हैंड बाइक और स्कूटर बेचती हैं। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इन्हीं में से एक प्रमुख वेबसाइट CARS24 से आया है आज का ऑफर जहां हीरो माएस्ट्रो को सेल के लिए लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 25 हजार रुपये। तो आइए देर न करते हुए जान लेते हैं इस स्कूटर पर मिल रहे ऑफर्स और फीचर्स की पूरी डिटेल।
वेबसाइट पर जिस स्कूटर को पोस्ट किया गया है वो हीरो का माएस्ट्रो है जिसका मेकिंग ईयर 2013 है। इस स्कूटर की ओनरशिप फर्स्ट है और ये 35600 किलोमीटर चल चुका है। ये स्कूटर दिल्ली के DL05 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस हीरो माएस्ट्रो को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी आपको इसपर 12 महीने यानी पूरे 1 साल की वारंटी देगी इसके साथ ही आपको मिलेगी 7 दिनों की मनी बैक गारंटी जिसमें ये स्कूटर खरीदने के 7 दिनों के अंदर पसंद न आने पर कंपनी आपको पूरे पैसे वापस करेगी।