देश में टू-व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है माइलेज वाली बाइक्स की लेकिन एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो माइलेज के साथ स्टाइल और ब्रांड को भी काफी महत्वपूर्ण मानते हुए इन फीचर्स पर ध्यान देता है।
जिसको देखते हुए कंपनियां कम दाम में ज्यादा माइलेज वाली स्टाइलिश बाइक्स को लॉन्च करने में खासी दिलचस्पी दिखा रही हैं।
अगर आप भी एक ऐसी बाइक लेना चाहते हैं जिसमें स्टाइल भी हो और माइलेज भी तो हम आपको बताने जा रहे हैं हीरो होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक स्पलेंडर प्लस पर मिल रहे ऑफर के बारे में जिसमें आप ये बाइक बहुत कम दाम में घर ले सकेंगे।
देश में सेकेंड हैंड बाइक को बेचने के लिए आज काफी बड़े और छोटे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जिनमें से एक है CARS24 वेबसाइट जो सेकेंड हैंड कार और बाइक्स में डील करती है। इसी साइट पर लिस्ट की गई है हीरो होंडा की स्प्लेंडर प्लस जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 29 हजार रुपये।
हीरो होंडा की ये बाइक स्टाइल और माइलेज के मामले में लोगों को खासी पसंद आती है। जिसके चलते ये कई सालों से कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक बनी हुई है। चलिए अब जान लेते हैं इस साइट पर लिस्ट की गई स्पलेंडर प्लस के बारे में। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
कार 24 पर जिस बाइक को लिस्ट किया गया है वो हीरो होंडा की स्प्लेंडर प्लस है जिसका मेकिंग ईयर 2011 है। ये बाइक 65,239 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है। ये बाइक हरियाणा के HR-26 आरटीओ पर रजिस्टर्ड है।
अगर आप हीरो होंडा की इस स्पलेंडर प्लस को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से आपको इस बाइक पर 12 महीने यानी पूरे 1 साल की वारंटी दी जाएगी जो इसके सभी पार्ट्स पर लागू होगी।
इसके अलावा आपको इस बाइक पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी दी जाएगी जिसका मतलब है कि अगर इस बाइक को खरीदने के 7 दिनों के अंदर अगर ये बाइक आपको पसंद नहीं आती है तो कंपनी आपको आपके पूरे पैसे वापस करेगी बिना किसी सवाल जवाब के।