कार सेक्टर 7 सीटर कारों की डिमांड में हाल के वर्षों में काफी तेजी आई है जिसे ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपनी सस्ती कारों को उतार दिया है।
जिसमें हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में से एक डैटसन गो प्लस के बारे में जो अपनी कम कीमत और बढ़िया माइलेज के लिए पसंद की जाती है।
डैटसन गो प्लस को कंपनी ने 4.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 6.99 लाख रुपये हो जाती है। अगर आप इस 7 सीटर कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां पढ़ें इस कार पर मिलने वाले आकर्षक ऑफर्स की पूरी डिटेल।
ऑनलाइन कार खरीदने और बेचने वाली तमाम वेबसाइट पर इस कार से ऑफर आए हैं जिसमें से हम आपको बेस्ट ऑफर्स की डिटेल बता रहे हैं ताकि आपको कम से कम बजट में अच्छा विकल्प चुन सकें।
डैटसन रेडी गो पर आज का पहला ऑफर मिल रहा है OLX वेबसाइट पर जहां इस कार का 2015 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 2,10,000 रुपये तय की गई है।
दूसरा ऑफर CARTRADE वेबसाइट से आया है जहां इस डैटसन गो प्लस का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये तय की गई है। इस कार के साथ कोई फाइनेंस ऑफर या कोई लोन प्लान नहीं मिल रहा है।
डैटसन गो प्लस पर मिलने वाला तीसरा ऑफर DROOM वेबसाइट से आया है जहां इस कार का 2015 मॉडल बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 2,80,000 रुपये तय की गई है जिसके साथ फाइनेंस ऑफर भी मिल सकता है।
(यह भी पढ़ें– Top 3 Best Mileage Cars: पेट्रोल हो या सीएनजी दोनों पर ताबड़तोड़ माइलेज देती हैं ये टॉप 3 कार, कीमत भी है पॉकेट फ्रेंडली)
डैटसन गो प्लस पल मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यहां पढ़ सकते हैं इस कार के इंजन और पावर से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।
(यह भी पढ़ें- Maruti से लेकर Tata तक जल्द लॉन्च होंगी ये 5 मिड साइज एसयूवी, देंगी Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर)
Datsun GO+ Engine: डैटसन गो प्लस के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर का इंजन दिया है जो 77 पीएस की पावर और 104 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Datsun GO+ Features: डैटसन गो के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, हीटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Datsun GO+ Mileage: कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये डैटसन गो प्लस 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।