Second Hand Bikes, Used Bikes: नई बाइक खरीदने का है मन लेकिन नहीं है बजट तो आप कमर्शियल शॉपिंग साइट Droom पर जाकर कम कीमत में Yamaha और Bajaj बाइक्स को खरीद सकते हैं। कंपनी की साइट पर FZ16 और Pulsar 150cc जैसी बाइक्स 25 हजार रुपये से भी कम कीमत में बिक रही हैं। आइए आपको अब इन बाइक्स से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स बताते हैं।

Yamaha FZ16 150cc: इस Yamaha Bike का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है, बता दें की बाइक को 35,456 किलोमीटर तक चला लिया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस बाइक को पहले मालिक द्वारा 24,000 रुपये में बेचा जा रहा है। ये बाइक 58 Kmpl का माइलेज देती है।

Bajaj Pulsar 150cc: इस Bajaj Bike का 2013 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें की इस बाइक को 40,000 किलोमीटर तक चला लिया गया है और इसके पहले मालिक द्वारा Pulsar बाइक को 22,000 रुपये में बेचा जा रहा है। ये बाइक 65 Kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 17 इंच है।

Hero CBZ Xtreme 150cc: इस Hero Bike का 2011 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस बाइक को पिछले 9 सालों में 15,000 किलोमीटर तक चला लिया गया है। बाइक को दूसरे मालिक द्वारा 23,900 रुपये में बेचा जा रहा है। ये बाइक 65kmpl का माइलेज देती है और इसका व्हील साइज 18 इंच है।

ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन के दाम में मिल रही Bajaj Pulsar जैसी बाइक्स! कीमत 10 हजार रुपये से शुरू

नोट: Bikes से जुड़ी जानकारी Droom वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये सभी बाइक्स दिल्ली सर्किल में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पुरानी बाइक खरीदते दौरान दस्तावेज और गाड़ी की कंडीशन की जांच स्वयं करें। वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किए ऑनलाइन लेन देन न करें।