भारत में जब दमदार क्रूजर बाइकों की बात होती है तो मौजूदा चुनिंदा विकल्पों में सबसे पहले जिस बाइक का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है वो है रॉयल एनफील्ड की बाइक। लेकिन इन बाइकों की कीमत एक ऐसी वजह होती है जिसके चलते अक्सर लोग इन बाइकों को खरीदने के लिए बजट नहीं बना पाते।

अगर आप भी खरीदना चाहते हैं इस क्रूजर बाइक को तो हम आपको बताने जा रहे हैं रॉयल एनफील्ड की बाइक पर बुलेट 350 पर मिलने वाला एक ऐसा ऑफर जिसमें आप इस बाइक को आधी कीमत पर घर ले जा सकेंगे। लेकिन उस ऑफर की डिटेल जानने से पहले आप जान लीजिए रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों में गिनी जाती है। कंपनी ने इस बाइक के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। बुलेट 350 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 346.0 सीसी का इंजन दिया है।

यह इंजन 19.10 बीएचपी की पावर और 28.00 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 45 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,27,094 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 1.35 लाख रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

अब जान लीजिए इस बाइक पर मिल रहे ऑफर की डिटेल। दरअसल, सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर एक बुलेट 350 को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है महज 69 हजार रुपये।

साइट पर मौजूद बाइक की डिटेल के मुताबिक, इस बाइक का मॉडल 2014 है। ये बाइक अब तक 60,122 किलोमीटर चल चुकी है। बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है। बाइक का रजिस्ट्रेशन दिल्ली के DL-01 आरटीओ ऑफिस में है। इस बाइक को खरीदने पर कंपनी एक साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी दे रही है। इसके साथ ही बाइक पर मिलेगी सात दिन की मनी बैक गारंटी।

इस मनी बैक गारंटी के मुताबिक अगर इस बाइक को खरीदने के सात दिन के अंदर ये आपको पसंद नहीं आती है तो आप इसको कंपनी में वापस कर सकते हैं। जिसके बाद कंपनी आपको आपका पूरा पैसा वापस कर देगी।