भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में हर तरह की डिमांड बनी रही है जिसमें नौकरी पेशा लोग माइलेज वाली तो कॉलेज स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स और रेसिंग बाइक खरीदते हैं। इन दोनों फीचर्स वाली बाइक बनाने के लिए भारत में कई प्रमुख कंपनियां मौजूद हैं जिसमें से एक है बजाज।
आज हम बात कर रहे हैं बजाज की उस बाइक के बारे में जिसने कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्पोर्ट्स बाइक के रूप में नाम दर्ज किया है। हम बात कर रहे हैं बजाज पल्सर 150 सीसी की जो कंपनी की एक रेसिंग स्पोर्ट्स बाइक है जो कम बजट में खरीदी जा सकती है।
इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये स्पोर्ट्स बाइक 50 किलोमीटर की अच्छी माइलेज देती है। इस बाइक को 75 हजार की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है लेकिन टॉप मॉडल में इसकी कीमत 1.9 लाख रुपये हो जाती है।
75 हजार की शुरुआती कीमत में आने वाली इस पल्सर को अक्सर कई लोग बजट की कमी के चलते नहीं खरीद पाते। ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखते हुए हम आपको बता रहे हैं कि कैसे इस महंगी बाइक को बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं।
जो लोग नई बाइक महंगी होने के चलते नहीं खरीद सकते उनके लिए सेकेंड हैंड बाइक का विकल्प खुला रहता है। भारत में आज सेकेंड हैंड बाइक का मार्केट नई बाइक मार्केट के बराबर हो चुका है।
आज हम जिस ऑफर के बारे में बता रहे हैं वो आया है सेकंड हैंड गाड़ियां बेचने वाली एक ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 से जिसके बाइक सेक्शन में सेल के लिए लिस्ट की गई है बजाज पल्सर 150 जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 23 हजार रुपये। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
वेबसाइट पर लिस्ट की गई पल्सर 150 सीसी का मेकिंग ईयर 2009 है जो अब तक 50,187 किलोमीटर चल चुकी है। इस बाइक की ऑनरशिप फर्स्ट है और ये बाइक दिल्ली के DL 03 आरटीओ में रजिस्टर्ड है।
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको इस बाइक पर 12 महीने की वारंटी दी जा रही है जो उसके सभी पार्ट्स पर लागू होगी। इसके साथ ही आपको बोनस के रूप में इस बाइक पर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी भी मिलेगी जिसके मुताबिक अगर ये बाइक खरीदने के 7 दिनों के अंदर ये आपको पसंद नहीं आती है या फिर इसमें किसी तरह की कोई खराबी निकलती है तो कंपनी आपको आपका पूरा पैसा वापस करेगी।
आवश्यक सूचना: किसी भी सेकेंड हैंड बाइक को खरीदने से पहले कंपनी द्वारा दी जा रही वारंटी और गारंटी की शर्तों को ध्यान पूर्वक समझ लें अन्यथा भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है।