आए दिन बढ़ते तेल के दाम समाज के हर व्यक्ति पर सीधे रूप से प्रभाव डालते हैं जिसका सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर होता है जो अपनी बाइक से अपने ऑफिस जाते हैं। क्योंकि पेट्रोल महंगा होने से उनके महीने का बजट बिगड़ जाता है।
इसलिए आज हर नौकरीपेशा व्यक्ति चाहता है कि वो ऐसी बाइक को खरीदने जो ज्यादा से ज्यादा माइलेज देती हो। लोगों की इसी जरूरत का ध्यान रखते हुए भारत की तमाम प्रमुख कंपनियों ने ऐसी बाइक बनानी शुरू की हैं जो ज्यादा से ज्यादा माइलेज देती हों।
सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक की बात करें तो हमारी दिमाग में एक नाम आता है बजाज की प्लेटिना। जो 100 सीसी के बाइक सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देती है। लेकिन बहुत से लोग इस बाइक को नहीं खरीद सकते जिसकी वजह है इसका 50 हजार से ज्यादा कीमत का होना।
इसलिए ऐसे ही लोगों का ध्यान रखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा ऑफर जिसमें आप इस बाइक को मात्र 12 हजार रुपये में घर ले जा सकेंगे। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं क्या है ये ऑफर और कैसे खरीद सकेंगे इस बाइक को बजट के अंदर। (ये भी पढ़ें- भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
देश में सेकेंड हैंड बाइक्स का मार्केट काफी बड़ा होता जा रहा है जिसमें सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभा रही हैं कुछ वेबसाइट जो पुरानी गाड़ियों को बेचने का काम करती हैं। आज का ऑफर आया है पुराना सामान बेचने वाली वेबसाइट OLX.IN से जिसके बाइक सेगमेंट में लिस्ट की गई है बजाज की प्लेटिना बाइक जिसकी कीमत रखी गई है मात्र 12500 रुपये।
वेबसाइट पर जिस बाइक को लिस्ट किया गया है वो है बजाज प्लेटिना और इसका मेकिंग ईयर 2009 है। ये बाइक अबतक 52 हजार किलोमीटर चल चुकी है। वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक इस बाइक की ओनरशिप फर्स्ट है यानी की इस बाइक का एक ही ओनर है।
ये बजाज प्लेटिना दिल्ली के DL4S आरटीओ में रजिस्टर्ड है। सेलर के मुताबिक इस बाइक की कंडीशन और इंजन ठीक हैं। इस बाइक को अमनदीप नामक सेलर ने लिस्ट किया है जिनकी लोकेशन है दिल्ली का मॉडल टाउन।
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर सीधे सेलर से बात करके इस बाइक के लिए अपना ऑफर देकर इसके रेट कुछ कम करवा सकते हैं।
आवश्यक सूचना: कोई भी सेकेंड हैंड बाइक खरीदने से पहले उसके पेपर और उसकी कंडीशन की ठीक प्रकार से जांच कर लें ताकि भविष्य में आपको किसी तरह का जोखिम या नुकसान न उठाना पड़े।