अगर आपके पास कम बजट है और एक से ज्यादा कार खरीदने की सोच रहे हैं तो सेकेंड हैंड का विकल्प बेहतर है। सेकेंड हैंड कार बेचने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म ड्रूम की वेबसाइट के मुताबिक 3 लाख रुपये की रेंज में एक साथ आप दो कार खरीद सकते हैं।

ड्रूम की वेबसाइट के मुताबिक साल 2006 मॉडल की Tata Indica V2 DL BS III कार सिर्फ एक लाख रुपये में मिल रही है। इस कार को बेंगलुरु में पहले ओनर द्वारा बेची जा रही है। डीजल इंजन की ये कार 76 हजार किलोमीटर चल चुकी है। पांच सीटों की इस कार की माइलेज 13.6 kmpl, इंजन 1405 cc और मैक्स पावर 53bhp है। इसके व्हील बेस की बात करें तो 2400 mm, लेंथ 3675 mm, हाइट 1485 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165MM है।

इसी तरह, एक अन्य डील 2012 मॉडल की Tata Indica Vista VX की है। इस कार को 51 हजार किलोमीटर चलाई जा चुकी है। पहले ओनर द्वारा बेची जा रही कार के ओनर दिल्ली के हैं। इस कार की सेलिंग प्राइस 1 लाख 95 हजार रुपये है।

हालांकि, ऑफर प्राइस 1 लाख 93 हजार रुपये है। 5 सीटर इस कार की माइलेज 16.3 kmpl, इंजन 1248 cc, मैक्स पावर 74 bhp और व्हील साइज 13 इंच है।

टाटा मोटर्स ने नया सीईओ नियुक्त किया: टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने मार्क लिस्टोसेला को कंपनी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वह पूर्व में फुसो ट्रक एंड बस कॉरपोरेशन तथा डैमलर ट्रक के एशिया में प्रमुख रहे हैं।

टाटा मोटर्स ने कहा कि लिस्टोसेला की नियुक्ति एक जुलाई, 2021 से प्रभाव में आएगी। वह गुएंटेर बुश्चेक का स्थान लेंगे, जिन्होंने अनुबंध के अंत में जर्मनी स्थानांतरित करने की इच्छा जतायी है।