कार खरीदने का सपना हर किसी का होता है लेकिन कई बार कम सैलरी होने की वजह से लोग इस सपने को साकार करने से संकोच करते हैं।

हालांकि, कार कंपनियों की ओर से फाइनेंस कराए जाने की सुविधा ने लोगों के लिए सपने को आसान बना दिया है। अब कम सैलरी वाले लोग भी मामूली रकम देकर कार को घर ले जा सकते हैं। इसके बाद एक सीमित अ​वधि तक हर महीने ईएमआई चुकाते हैं। अब इसमें भी कम सैलरी वाले लोग उन कारों को खरीदते हैं, जिनकी ईएमआई कम हो और आसानी से चुकाया जा सके। ऐसी ही एक कार हुंइई की Santro है। इस कार पर 50 हजार रुपये तक की छूट भी मिल रही है। (ये भी पढ़ें-5600 रुपये की EMI में घर ले जाएं Tata Nexon कार )

वैसे तो हुंडई Santro की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये से भी कम है लेकिन अगर आप थोड़ा स्टैंडर्ड में खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Santro Sportz बेहतर विकल्प हो सकती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 50 हजार रुपये की है। आइए जानते हैं वेरिएंट के हिसाब से कार की कीमत..

Hyundai Santro (Variant) कीमत (एक्स शोरूम)
Era Exe4,67,490 रुपये
Magna5,13,990रुपये
Sportz5,50,490 रुपये
Magna – AMT5,62,990 रुपये
Asta5,88,490 रुपये
Santro – Sportz – AMT 5,98,490 रुपये
Santro – Asta – AMT6,35,490 रुपये
Santro – Magna – CNG5,86,600 रुपये
Santro – Sportz – CNG 5,99,900 रुपये

कार की खास बातें: हुंडई की इस 5-सीटर कार में बीएस6 नॉर्म्स वाला 1.1 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 69 पीएस और 99 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड एमटी और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। कार में एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से सैंट्रो के सीएनजी वेरिएंट के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प रखा गया है। सेफ्टी की बात करें तो सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिल जाएंगे।

इस कार की लंबाई 3610 एमएम, चौड़ाई 1645 एमएम, ऊंचाई 1560 एमएम के अलावा बूट स्पेस 235 लीटर की है। अगर सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो 5 लोगों की है। मतलब ये कि 5 लोग इस कार में बैठ सकते हैं। कार की व्हील बेस 2400 एमएम की है। (ये भी पढ़ें- 40 हजार की सैलरी में Mahindra Bolero खरीदने का तरीका)