Cruiser Bike Segment में अलग अलग इंजन और डिजाइन वाली क्रूजर बाइक मौजूद हैं जिसमें हम बात कर रहे हैं इस 650cc इंजन वाली बाइकों के बारे में जो अपने हैवी इंजन के अलावा अपने डिजाइन को लेकर पसंद की जाती हैं।
Cruiser Bike Compare में आज हमारे पास है इस सेगमेंट की Royal Enfield Super Meteor 650 Vs Kawasaki Vulcan S, जिसमें आप जानेंगे इन दोनों बाइकों की कीमत, इंजन और माइलेज की कंप्लीट कंपेयर रिपोर्ट।
Royal Enfield Super Meteor 650
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को कंपनी ने हाल ही में मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इस क्रूजर बाइक को तीन वेरिएंट (Astral, Interstellar, Celestial) के साथ पेश किया है।
Royal Enfield Super Meteor 650 कीमत क्या है
रॉयल एनफील्ड ने सुपर मीटियोर को 3.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 3.79 लाख रुपये हो जाती है
Royal Enfield Super Meteor 650 कैसा है इंजन
सुपर मीटियोर 650 में कंपनी ने 648 सीसी का इंजन दिया है जो 47 पीएस की पावर और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।
Royal Enfield Super Meteor 650 माइलेज क्या है
कंपनी दावा करती है कि सुपर मीटियोर 650 क्रूजर बाइक 25.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
Kawasaki Vulcan S
कावासाकी वालकैन एस इस सेगमेंट की एक प्रीमियम क्रूजर बाइक है जिसका सिर्फ एक वेरिएंट ही कंपनी ने मार्केट में उतारा है। इस बाइक की कीमत 6.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Kawasaki Vulcan S इंजन कैसा है
कावासाकी ने इस क्रूजर बाइक में 649 सीसी का इंजन दिया है जो 61 पीएस की पावर और 62.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
Kawasaki Vulcan S माइलेज कितनी है
कावासाकी दावा करती है कि Kawasaki Vulcan S प्रीमियम क्रूजर बाइक 20.58 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Jansatta Expert Opinion
Royal Enfield Super Meteor 650 Vs Kawasaki Vulcan S दोनों ही बाइक इंजन के मामले में एक समान हैं लेकिन कीमत और माइलेज के मामले में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 माइलेज और कीमत के मामले में कावासाकी वालकैन एस से ज्यादा माइलेज वाला सस्ता विकल्प है।