Jawa Motorcycles ने भारत में अपना कमबैक कर लिया है। कंपनी ने आज 15 नवंबर को अपनी दमदार बाइक पेश कर दी हैं। कंपनी ने अपनी 3 बाइक पेश की हैं। इनके लुक को भी खास बनाया गया है। जावा मोटरसाइकिल्स 1960-70 के दशक में बहुत प्रसिद्ध हुई थी। अब बाइक की बात करें तो कंपनी ने 3 बाइक पेश की हैं। पावर के मामले में तो यह एक जैसी हैं मतलब तीनों बाइक में एक जैसा ही इंजन लगा है। कंपनी ने इसके क्लासिक लुक को काफी बरकरार रखा है। बाइक में 293CC का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। डीओएचसी तकनीक के साथ आने वाला यह इंजन सिंगल सिलेंडर है। वहीं पावर की बात करें तो इसका इंजन 27bhp की पावर देता है। वहीं इसका टॉर्क 28 न्यूटन मीटर का है। इसका इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है।

जावा के तीनों मॉडल्स की बात करें तो पहला मॉडल जावा है। दूसरा मॉडला जावा 42 है और तीसरा मॉडल पेराक है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 1.55 लाख रुपए है। यह कीमत जावा 42 की है। वहीं जावा की कीमत 1.64 लाख रुपए है और पेराक मॉडल की कीमत 1.89 लाख रुपए है। आपको बता दें कि जावा की मालिकान कंपनी महिंद्र है। महिंद्र जावा मोटरसाइकिल्स को क्लासिक लीजेंड के तहत बनाती है।

जावा 300 का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से है। इसका मुकाबला कीमत, परफोर्मेंस से लेकर पावर तक में है। दरअसल रॉयल एनफील्ड 350 में 346 सीसी का इंजन लगा है जो कि 19.8bHP की पावर जेनरेट करता है। इसके अलावा यह 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं जावा में 293 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 27bhp की पावर जेनरेट करता है और इसका टॉर्क भी 28 न्यूटन मीटर का है।