Royal Enfield की बाइक्स परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं, लेकिन कई बार लापरवाही के चलते इनकी परफॉर्मेंस और राइडिंग क्वालिटी खराब हो जाती है। विशेषकर मानसून के सीजन में Royal Enfield की बाइक्स का विशेष ख्याल रखना होता है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि किस तरह से बरसात के मौसम में भी आप अपनी बुलेट से बेहतर परफॉर्मेंस पा सकते हैं।
1. बरसात के दौरान कभी भी फास्ट ड्राइविंग न करें, क्योंकि ऐसे में सड़क पर विजिबिलिटी (दृश्यता) कम होती है। इस दौरान यदि आपको अचानक से ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़े तो आपकी बाइक स्कीड कर सकती है। ऐसा करने से बचें और धीमीं गति में बाइक चलाएं।
2. यदि आप बरसात के मौसम में हाइवे पर ड्राइव कर रहे हैं तो स्पीड पर नियंत्रण रखने के साथ ही संतुलित ब्रेकिंग का प्रयोग करें। कभी भी गलती से आगे का ब्रेक पहले इस्तेमाल न करें। इसके अलावा पीछे का ब्रेक अप्लाई करने के साथ ही आगे का ब्रेक भी अप्लाई करें जिससे दोनों पहियों पर समान ब्रेकिंग लगेगी और गाड़ी के फिसलने की आशंका कम होगी।
3. ड्राइविंग के दौरान सड़क के बीच में चलने की कोशिश करें, ज्यादा कॉर्नर पर ड्राइविंग करना खतरनाक हो सकता है। क्योंकि सड़क के किनारों पर बरसात का पानी बहकर किनारों पर जाता है और यहां पर मिट्टी से कीचड़ की स्थिति बनती है। ऐसे में भी बाइक के फिसलने का डर ज्यादा होता है। चूकिं Royal Enfield की बाइक्स वजन में हैवी होती हैं इसलिए ये खतरा और भी बढ़ जाता है।
4. बाइक के अगले और पिछले दोनों पहियों में मड फ्लैप्स का प्रयोग जरुर करें, इससे बाइक के पहियों से उठने वाला सड़क का पानी नीचे ही रहता है। इससे न केवल आप बल्कि सड़क पर ड्राइव करने वाले दूसरे चालकों को भी परेशानी नहीं होती है।
5. बाइक के टूल बॉक्स में एक एक्सट्रा स्पॉर्क प्लग और टूल किट जरुर रखें। बाइक को ड्राइव पर निकालने से पहले चेन का ल्यूब्रिकेंट भी चेक कर लें, यदि ल्यूब्रिकेंट कम हो तो ग्रीस का प्रयोग करें।
6. बाइक के फ्यूल टैंक को ठीक ढंग से बंद करें और ड्राइव पर निकलने से पहले चेक कर लें। क्योंकि कई बार कैप ठीक ढंग से बंद न होने के कारण बाइक के फ्यूल टैंक में पानी चला जाता है और चलती हुई बाइक बंद हो जाती है।
7. बाइक में किसी भी तरह के एक्स्ट्रा एक्सेसरीज का प्रयोग न करें, ताकि बाइक का वजन कम से कम रहे। इसके अलावा बैटरी के टर्मिनल को भी चेक करें और उस पर भी ग्रीस का प्रयोग करें। बरसात के मौसम में नमी के चलते जंग लगने का डर ज्यादा रहता है जिससे बाइक के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ठीक ढंग से काम नहीं करते हैं।
8. जब भी बाइक को खड़ी करें तो सॉलिड सरफेस पर ही बाइक को स्टैंड पर लगाएं। बरसात के मौसम में ज्यादातर जमीन गीली रहती है जिससे बाइक के स्टैंड से गिरने का डर रहता है। कोशिश करें कि बाइक को शेड के नीचे खड़ी करें ताकि वो बरसात के पानी से बच सके।