Royal Enfield Onlin Configurator: देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी ने हाल ही में बाइक कस्टमाइजेशन प्रोग्राम शुरु किया है। इसके तहत ग्राहक अपनी मर्जी के अनुसार बाइक को डिजाइन कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन कॉन्फ़िगरेटर (Configurator) लांच किया है।
इस कॉन्फ़िगरेटर के माध्यम से आप अपनी मनपसंद बाइक को अपने मर्जी के मुताबिक डिजाइन और लुक दे सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि यहां पर ग्राहक अपनी बाइक को बुक करने से पहले देख सकेंगे कि जो बदलाव किए जा रहे हैं उसके बाद उनकी बाइक कैसी दिखती है। कंपनी ने कस्टमाइजेशन प्रोग्राम के तहत कंपनी के ओरिजनल एक्सेसरीज यहां तक कि फ्यूल टैंक के पेंट को भी बदलने का मौका दे रही है।
आप अपनी बाइक को अपने पसंद का रंग, एक्सेसरीज, पार्ट इत्यादि से सजा सकते हैं। Royal Enfield के इस फैक्ट्री फिटेड एक्सेसरीज में एग्जॉस्ट, फ्यूलटैंक, लेग गार्ड, हेडलाइट्स, टेल लाइट्स गार्ड, इंजन कवर, हैंडल बार इत्यादि शामिल है। कंपनी अपने सभी एक्सेसरीज की खरीद पर पूरे 2 साल की वारंटी भी दे रही है। इससे आपको बाजार से सस्ते और काम चलाउ एक्सेसरीज खरीदने की कोई जरूरत नहीं है।
शुरुआती दौर में कंपनी ने अपने इस कस्टमाइजेशन प्रोग्राम को देश के 6 शहरों के 141 आउटलेट्स पर शुरू किया है। इसमें दिल्ली एनसीआर, बैंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई और पुणे शामिल है। बाद में ग्राहकों के प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी इसे देश के अन्य शहरों में भी शुरू कर सकती है।
Royal Enfield द्वारा लांच किए गए इस ऑनलाइन कॉन्फ़िगरेटर में कंपनी ने अपने बाइक्स के विस्तृत रेंज को शामिल किया है। इसमें आप Interceptor 650, Continental GT 650 और Classic रेंज का चुनाव कर सकते हैं। ऐसी खबर है कि कंपनी जल्द ही अपने अन्य बाइक्स जैसे Thunderbird और Bullet रेंज को भी जल्द ही इस ऑनलाइन कॉन्फ़िगरेटर में शामिल करेगी।
