Royal Enfield Electric Bike: देश भर में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। यही कारण है ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगी है। दुनिया भर में अपने परफॉर्मेंस बाइक्स के लिए मशहूर देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield भी अब इलेक्ट्रिक बाइक को लांच करने की तैयारी कर रही है।

इकोनॉमिक टाइम्स को दिए गए अपने एक बयान में कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) विनोद दसारी ने इस बात की पुष्टी की है कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। इस साल अप्रैल महीने में कंपनी ने 700 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी, ये इलेक्ट्रिक बाइक प्रोजेक्ट भी इसी का हिस्सा है।

Royal Enfield के व्हीकल पोर्टफोलियो की ये अब तक की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होगी। हालांकि इसकी तकनीक और अन्य मैकेनिज्म के बारे में अभी कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गई है। इस समय बाजार में Royal Enfield की क्लॉसिक 350 सबसे ज्यादा डिमांड में है।

जानकारों का मानना है कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक बाइक को हैवी मोटर से लैस करेगी जो कि बाइक को बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ ही दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। हाल ही में Revolt Motors ने देश में पहली इलेक्ट्रिक बाइक रेंज को लांच किया था। इसके अलावा बजाज भी दशकों बाद अपनी चेतक के साथ इलेक्ट्रिक अवतार में वापसी कर रहा है। फिलहाल Royal Enfield की इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए लोगों को थोड़ा इंतजार करना होगा।