Cruiser Bike Segment में आपको अलग अलग इंजन पावर वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मिलती है जिसमें आज हम इस सेगमेंट की प्रमुख कंपनी Royal Enfield की 650cc इंजन वाली बाइकों के बारे में बात कर रहे हैं।

यहां हम आपको बताएंगे कंपनी की 650 सीसी सेगमेंट में कितनी बाइक मौजूद हैं साथ ही आप जानेंगे उनकी एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत के अलावा उनके इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

Royal Enfield 650cc All Bikes Price and Mileage

Royal Enfield Interceptor 650

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 इस सेगमेंट की एक पॉपुलर बाइक है और इस बाइक के 7 वेरिएंट कंपनी अब तक मार्केट में उतार चुकी है।

Royal Enfield Interceptor 650 Price

इंटरसेप्टर की शुरुआती कीमत 2.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 3.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Royal Enfield Interceptor 650 Engine and Transmission

इंटरसेप्टर 650 में कंपनी ने बीएस 6 मानक वाला 648 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 47.65 पीएस की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है जिसके साथ में असिस्ट और स्लिपर क्लच का फीचर भी दिया गया है।

Royal Enfield Interceptor 650 Mileage

माइलेज को लेकर रॉयल एनफील्ड का दावा है कि ये इंटरसेप्टर 650 बाइक 31.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Royal Enfield Continental GT 650

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 इस सेगमेंट की दूसरी प्रीमियम कैफे रेसर बाइक है जिसके पांच वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

Royal Enfield Continental GT 650 Price

जीटी कॉन्टिनेंटल के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 3.06 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और इसके टॉप मॉडल में जाने पर कीमत 3.32 लाख रुपये हो जाती है।

Royal Enfield Continental GT 650 Engine and Transmission

रॉयल एनफील्ड ने इस कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में 648 सीसी का इंजन दिया है जो एयर और ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 47.45 पीएस की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ स्लिप एंड असिस्ट क्लच वाला 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Royal Enfield Continental GT 650 Mileage

कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की माइलेज को लेकर रॉयल एनफील्ड का दावा है कि ये बाइक 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।