Royal Enfield Dry Wash: देश के दक्षिण में स्थित एक प्रमुख प्रांत तमिलनाडु लगातार पानी के संकट से जूझ रहा है। हर साल यहां पर गर्मी के मौसम पीने के पानी तक की किल्लत हो जाती है। इसी को ध्यान में रखकर देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने एक बेहद ही शानदार कवायद की है। कंपनी ने नया ड्राय वॉश सिस्टम शुरु किया है, जिसमें बाइक्स को धुलने के लिए पानी की जरुरत नहीं होगी। कंपनी का दावा है कि इस मुहिम के जरिए तकरीबन 18 लाख लीटर पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा।

कंपनी ने इस योजना के अन्तर्गत तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 20 ड्राय वॉश सिस्टम वाले सर्विस सेंटर को शुरु करने की घोषणा की है।
ये सर्विस सेंटर शहर के अलग अलग इलाकों में स्थापित किए जाएंगे। बता दें कि, चेन्नई शहर को हर महीने लगभग 800 मिलियन लीटर पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन सार्वजनिक जल बोर्ड पानी के कमी के कारण केवल 525 मिलियन लीटर की आपूर्ति कर पाता है।

Royal Enfield देश की पहली ऐसी वाहन निर्माता कंपनी है जिसने पर्यावरण और जल संरक्षण के क्षेत्र में ये महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस योजना के अन्तर्गत न केवल ड्राय वॉश होगा बल्कि पेपरलेस सर्विस भी उपलब्घ कराई जाएगी।

इस नई नीति के बारे में, Royal Enfield के प्रमुख इंडिया बिजनेस, शाजी कोशी ने कहा, “चेन्नई रॉयल एनफील्ड का गढ़ है और हम इस प्रतिकूल परिस्थिति के समय में पूरी तरह से अपना फर्ज अदा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये नया ड्राय वॉश सिस्टम बाइक्स को धुलने की गुणवत्ता से समझौता किए बिना पानी की खपत को कम करता है और प्रति वाहन सर्विसिंग समय को भी कम करता है। फिलहाल हमने इसे चेन्नई में शुरू किया है और हम इसे निकट भविष्य में तमिलनाडु के अन्य शहरों में भी ले जाने की योजना बना रहे हैं।”