RMK E2 Electric Bike: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में आए दिन वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक तकनीक वाले वाहनों का निर्माण कर रही हैं। फिनलैंड की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी RMK ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RMK E2 का प्रोडक्शन वर्जन पेश किया था, अब इस बाइक का प्रोडक्शन वर्जन तैयार किया जा रहा है।

RMK E2 इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इसमें हबलेस रियर व्हील का प्रयोग किया है। यानी की इसके पिछले पहिए में न तो किसी एलॉय और न ही स्पोक व्हील का प्रयोग किया गया है। इसके पिछले पहीये में एक अलग इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसके रिम के फ्रेम में ही इस इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है, जो कि 67Bhp की पावर और 320NM का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस बाइक की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। इसमें प्रयोग किए गए इलेक्ट्रिक मोटर के पावर को केबल के माध्यम से पिछले पहिए तक ट्रासफर किया जाता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर से लेकर 300 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इजना ही नहीं इस बाइक की बैटरी महज 2 घंटे के भीतर ही फुल चार्ज हो जाती है।

हालांकि लांच से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत तकरीबन 25,000 यूरो के आस पास हो सकती है। यानी की भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत 20 लाख रुपये के लनभग होगी। इस बाइक की बुकिंग भी शुरु की जा चुकी है और इसके लिए 2,000 यूरो की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट ली जा रही है।