Rishabh Pant Accident:भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ये हादसा शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड से दिल्ली लौटते वक्त रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्माद पुर झाल के पास हुआ जहां उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई। ऋषभ पंत को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है जहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

Rishabh Pant Mercedes Benz GLC SUV में थे सवार

ऋषभ पंत जिस कार में सवार थे वो एक मर्सिडीज बेंज जीएलसी एसयूवी है जो जिसका नंबर DL 10 CN 1717 है और ये कार Rishabh Pant के नाम पर ही रजिस्टर्ड है।

Rishabh Pant Mercedes Benz GLC SUV का 2021 में खत्म हो गया था इंश्योरेंस

आरटीओ से मिली जानकारी के मुताबिक, मर्सिडीज बेंज जीएलसी दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है इस एसयूवी का इंश्योरेंस 4 सितंबर 2021 को एक्सपायर हो गया था।

Rishabh Pant की Mercedes Benz GLC SUV का इंश्योरेंस Tata AIG General Insurance से हुआ था जिसका पॉलिसी नंबर 01611977800000 है।

Mercedes Benz GLC SUV चलाते वक्त Rishabh Pant ने नहीं लगाई थी सीट बेल्ट

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, ऋषभ पंत खुद ही मर्सिडीज बेंज को चला रहे थे और हादसे के वक्त उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। सीट बेल्ट न लगाने के कारण कार जब डिवाइर से टकराई तब ऋषभ पंत विंडशील्ड से टकराकर बाहर जा गिरे थे।

Rishabh Pant Mercedes Benz GLC Full Details

ऋषभ पंत जिस मर्सिडीज बेंज जीएलसी को चलाते हुए हादसे का शिकार हुए वो एक प्रीमिमय एसयूवी है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 61 लाख रुपये से शुरू होकर 66.90 तक जाती है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं जिसमें पहला GLC 200 और दूसरा GLC 200d है।

Mercedes Benz GLC Engine and Transmission

इस एसयूवी में दो इंजन का विकल्प मिलता है। पहला इंजन 2.0 ट्रबो पेट्रोल इंजन है जो 197 पीएस की पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 194 पीएस की पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके डीजल वेरिएंट में कंपनी ऑल व्हील ड्राइव का विकल्प देती है।

Mercedes Benz GLC Safety Features

मर्सिडीज इस कार में मल्टीपल एयरबैग्स के साथ घुटनों की सुरक्षा के लिए नी बैग भी देती है। इसके साथ ही टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी प्रोग्राम को भी जोड़ा गया है।