देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Revolt Motors ने घरेलु बाजार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इनेबल्ड तकनीक से युक्त देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 400 और RV 300 को लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को माय रिवोल्ट प्लान के तहत लांच किया गया है। कंपनी इस बाइक को मासिक किश्तों पर बेच रही है। इसमें तीन अलग अलग वैरिएंट के लिए अलग अलग प्लान है।
My Revolt Plan: ऐसा पहली बार है जब देश में किसी बाइक को मासिक किश्तों के आधार पर लांच किया गया है। आपको RV 300 के लिए महज 2,999 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। इसके अलावा RV 400 के बेस वैरिएंट के लिए 3,499 रुपये प्रतिमाह और प्रीमियम वैरिएंट के लिए 3,999 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। ये किश्तें 37 महीने तक चलेंगी।
कैसे खरीदेंगे बाइक: इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास बस आधार कार्ड का होना जरूरी है। आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज देने के बाद ये बाइक आपकी हो जाएगी। इसके लिए कंपनी कोई भी डाउन पेमेंट नहीं लेगी। आपको बस अपने अनुसार प्लान और बाइक का चयन करना होगा। कंपनी दिसंबर महीने से बाइक की डिलीवरी शुरु करेगी। इस बाइक के रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस के लिए भी आपको पैसे नहीं देने होंगे। कंपनी ये सब खुद करेगी।
बैटरी और रेंज: इस बाइक में कंपनी ने 3.24 KW का बैटरी पैक प्रदान किया है। जो कि बाइक को पावर प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 156 किलोमीटर तक का सफर करेगी। इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसके इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरियों को बाहर से आयात किया गया है जबकि इसके बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और ईसीयू को रेवोल्ट इंटेलीकोर्प द्वारा स्वयं बनाया गया है।
ड्राइविंग मोड्स और वारंटी: कंपनी ने Revolt RV 400 में तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड्स को शामिल किया है। जिसमें ECO मोड आपको अधिकतम 45 किलोमीटर प्रतिघंटा, NORMAL मोड आपको अधिकतम 65 किलोमीटर प्रतिघंटा और SPORT मोड आपको अधिकतम 85 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार प्रदान करता है। सबसे खास बात ये है कि कंपनी इस बाइक के बैटरी के लिए अनलिमिटेड 1,50,000 किलोमीटर की वारंटी प्रदान करता है।
इस बाइक के साथ आपको स्मार्ट की (चाबी) मिलती है, जैसा कि प्रीमियम रेंज की कारों के साथ दिया जाता है। इस चाबी में चार अलग अलग बटन दिए गए हैं। जिसमें लॉक, अनलॉक, स्टार्ट और लोकेट माय बाइक जैसे फीचर्स शामिल हैं। RV 400 में कंपनी ने स्टोरेज स्पेस, यूएसबी चार्जिंग और एक्सेसरीज हुक भी दिया है। यदि आप बाइक के स्टैंड को नहीं हटाते हैं तो बाइक आगे नहीं बढ़ेगी।
वॉयस कमांड सिस्टम: सामान्य तौर पर इस बाइक को कई तरह से स्टॉर्ट किया जा सकता है। पहला तरीका यह है कि आपको बाइक में दिए गए स्टार्ट बटन को दबाना होगा और दूसरा तरीका यह है कि आपको स्मार्ट फोन में दिए गए एप के जरिए इसे स्टार्ट कर सकते हैं। इसके अलावा स्मार्ट चाबी की मदद से भी आप इसे स्टार्ट कर सकते हैं।
जैसा कि हमने आपको बताया कि कंपनी ने इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इनेबल्ड तकनीक का प्रयोग किया है। इसमें वॉयल कमांड सिस्टम को भी शमिल किया गया है। जिससे आपकी एक आवाज पर ये बाइक स्टार्ट हो जाएगी। इसके लिए आपको ‘Revolt Start’ कहना होगा। इसके साथ कंपनी एक हेल्मेट दे रही है जिसे पहनने के बाद आप अपनी आवाज से अपनी बाइक को स्टार्ट कर सकेंगे।
आर्टिफिशियल एग्जास्ट सिस्टम: Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने एम्बेडेड 4G सिम कार्ड का प्रयोग किया है। जो कि हर वक्त बाइक को इंटरनेट से कनेक्ट रखती है। कंपनी ने Revolt RV 400 में मल्टीपल साउंड एग्जॉस्ट सिस्टम का प्रयोग किया है। यानी की आप इस बाइक से अलग अलग साउंड प्राप्त कर सकते हैं। इसके मोबाइल एप्लिकेशन में अलग अलग साउंड का विकल्प दिया गया है इसके अलावा आप बाइक के साउंड को डाउनलोड कर के भी उसे बदल सकते हैं।