आसमान छूती तेल की कीमतें और लगातार बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों का रुख अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ होने लगा है। लोगों की इस बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में पेश कर रही हैं।
जिसमें आज हम आपको उस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बता रहे हैं जिसकी मात्र दो घंटे में इतनी बंपर बुकिंग हो गई कि कंपनी को इस बाइक की एडवांस बुकिंग बंद करनी पड़ी है।
देश में हमें इलेक्ट्रिक स्कूटर की तो लंबी रेंज मिलती है लेकिन बाइक के मामले में ये रेंज अभी सीमित है। जिसमें मौजूद चुनिंदा इलेक्ट्रिक बाइक में से एक है रिवोल्ट आरवी 400 जिसको मिल रही है बंपर सफलता।
रिवॉल्ट मोटर्स ने शुक्रवार को अपनी आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि बाइक को मिली जबरदस्त बुकिंग के चलते इसकी अग्रिम बुकिंग को महज 2 घंटे में ही बंद कर दिया गया है।
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक मात्र 2 घंटे में इस बाइक की इतनी बुकिंग हो गई ज जिसकी कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है। जिसके बाद कंपनी ने बुकिंग को बंद कर दिया।
सरकार की तरफ से FAME ।। में किया गया संशोधन इस इलेक्ट्रिक बाइक को इतनी बड़ी संख्या में मिली बुकिंग की एक बड़ी वजह है। इस सब्सीडी में मिली संसोधन की वजह से इस बाइक की कीमत में आई कमी के चलते लोग इसको किफायती दाम पर खरीद रहे हैं। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
दरअसल, भारत सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ये सब्सीडी में संसोधन किया है। ताकि पेट्रोल डीजल की खपत को कम करते हुए प्रदूषण पर भी लगाम लगाई जा सके।
बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो इस बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 72 v और 3.24 KWH क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। जिसके साथ 3000 वाट की मोटर दी गई है।
इस बाइक की बैटरी को फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे का टाइम लगता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये बाइक 150 किलोमीटर की रेंज देती है। जिमसे आपको मिलती है 85 किलोमीटर की टॉप स्पीड।
बात करें इस बाइक की कीमत के बारे में तो इसकी कीमत 1.18 लाख रुपये थी जो अब सब्सीडी के चलते 15 हजार रुपये तक कम हो चुकी है। अगर आप ये बाइक खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग आने अगस्त में शुरु की जा सकता है।