Revolt Intellicorp भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच करने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक को आगामी 18 जून 2019 को लांच करेगी। कंपनी का दावा है कि ये न केवल इलेक्ट्रिसिटी से चलेगी ब​​ल्कि ये एक स्मार्ट मोटरसाइकिल होगी, जिसे AI तकनीक से लैस किया गया है।

बता दें कि, मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Micromax के को फाउंडर राहुल शर्मा ने ये Revolt Intellicorp की शुरुआत की है और कंपनी का मुख्यालय गुरूग्राम में स्थित है। ये भारत में बनने वाली पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी। हाल ही में इसके स्केच भी जारी किए गए हैं, जिसे देखने में ये एक स्पोर्ट बाइक का लुक देती है।

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कंपनी 4G LTE सिमकार्ड का प्रयोग कर रही है। जिसे आप अपने स्मार्ट फोन से कनेक्ट कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि ये मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज में 156 किलोमीटर तक का सफर करेगी। ARAI द्वारा सर्टिफाइड ये देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।

हालांकि अभी इस मोटरसाइकिल के इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। जानकारों का मानना है कि ये मोटरसाइकिल सामान्य 125 सीसी की बाइक की ही तरह परफॉर्मेंस देगी। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। इसमें बाहर से आयात किए गए इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम ईऑन बैटरी का प्रयोग किया गया है।

इसमें कंपनी ने फॉक्स फ्यूल टैंक और सिंगल पीस सेटअप फ्रंट फॉर्क का प्रयोग किया है, जो कि इसके अगले हिस्से को सस्पेंशन प्रदान करते हैं। इसके पिछले हिस्से में कंपनी ने मोनाशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया है। जैसा कि सामान्य तौर पर स्पोर्ट बाइक्स में देखने को​ मिलता है। इसके अलावा इस बाइक का डिजाइन काफी हद तक डुकाटी डिएवेल से मेल खाता है।