फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने अपनी कुछ चुनिंदा कारों पर जुलाई महीने में आकर्षक डिस्काउंट देने की घोषणा की है। जिसमें कंपनी की सबसे सस्ती क्विड से डस्टर एसयूवी और 7 सीटर ट्राइबर शामिल हैं।

कंपनी इन कारों पर 40 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। अगर आप एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं कि इन सभी कारों की कीमत, फीचर्स और माइलेज से जुड़ी हर डिटेल।

ताकि आप जान सके कौन सी कार आपके बजट और जरूरत के मुताबिक रहेगी बेस्ट। जिसपर आप उठा सकते हैं आकर्षक डिस्काउंट का लाभ।

Renault Duster: रेनॉल्ट की ये कार कंपनी की सबसे शुरुआती कारों में से एक है जिसको लॉन्च के बाद काफी अच्छा मार्केट रिस्पॉन्स मिला था। इस कार को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।

कार की माइलेज को लेकर दावा है कि यह 16.42 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 9.86 लाख रुपये है। जिसपर कंपनी की तरफ से 80 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

रेनॉल्ट डस्टर पर मिल रहे डिस्काउंट में 20 हजार का कैश डिस्काउंट, 30 हजार का एक्सचेंज बोनस और 30 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Renault Triber: रेनॉल्ट की ट्राइबर कार भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में से एक है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है यह 18 से 20 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख है जो टॉप मॉडल में 7.95 लाख रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

कंपनी की तरफ से इस कार पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। जो कुल मिलाकर होता है 40 हजार रुपये।

Renault Kwid: रेनॉल्ट की क्विड कार भारत की सबसे सस्ती हैचबैक कारों में से एक है जो एक मिनी एसयूवी की तरह डिजाइन की गई है। इस कार को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार की माइलेज को लेकर दावा है कि यह कार 20 से 22 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 3.32 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 5.48 लाख रुपये हो जाती है।

रेनॉल्ट इस कार पर 10 हजार का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और ऑनलाइन बुकि किए जाने पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है जो कुल मिलाकर होता है 42 हजार रुपये।