Kwid Electric: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो इंडिया भारत में अपनी एंट्री लेवल की किफायती कार Kwid के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। जिसका कंपनी ने पहली बार आधिकारिक टीजर भी जारी कर दिया है। इलेक्ट्रिक  Kwid City K-ZE को 2020 ऑटो एक्सपो में 5 फरवरी को पेश किया जाएगा। और यह चीन में बिकने वाली  K-ZE पर बेस्ड होगी। बता दें, इस कार को कंपनी पहले भी चीन में होने वाले 2019 Chengdu Motor Show में पेश कर चुकी है।

K-ZE चीन में ग्लोबल मार्केट में 5 ट्रिम में ​बेची जाता है। और वहां इस कार कर कीमत महज 6.36 लाख रुपये से शुरू होती है। बता दें, Kwid के प्रोडक्शन रेडी इलेक्ट्रिक वैरिएंट को K-ZE बैनर के तहत 2019 में शंघाई मोटर शो मे भी उतारा गया था। वहीं भारतीय स्पेक इलेक्ट्रिक Kwid K-ZE कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी, जिसके एक्सटीरियर का दोबारा से डिजाइन कर इस पर Venucia E30 की बैजिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इलेक्ट्रिक Kwid का भारत में नाम City K-ZE रखा जाएगा। वहीं इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर के बारे में भी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि चीन में बिकने वाली K-ZE की बात करें तो इस कार में 30kWh की लिथियम बैटरी का प्रयोग किया जाएगा, जो चाईना में सिंगल चार्ज में 271km की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है।

K-ZE में फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प मिलता है जिसके जरिए यह कार मात्र 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसके साथ ही इसे घर पर चार्जर से फुल चार्ज होने में मात्र 4 घंटे का समय लगता है। रेनो 2020 ऑटो एक्सपो में करीब 12 गाड़ियां और 2 नए इंजन को पेश करेगी। जिसमें Triber, Kwid और Duster क फेसलिफ्ट भी शामिल होंगे। नए इंजन के तौर पर कंपनी 1.0 लीटर और 1.3 लीटर टर्बो को भी पेश कर सकती है।

बता दें, कंपनी अपनी नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी HBC पर भी काम कर रही है। जो भारत में विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और टाटा नेक्सॉन जैसे मॉडलों को टक्कर देगी। HBC को कंपनी अपने खास CMF-A प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया है, जिस पर Triber को बनाया गया था। वहीं इसी प्लेटफार्म पर तैयार होने वाला पहला प्रोडक्ट क्विड है।