फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनो 2020 ऑटो एक्सपो में अपने कई प्रोडक्ट के साथ पूरी तरह से तैयार है। इस साल कंपनी मोटर शो में करीब 12 गाड़ियां और 2 नए इंजन को पेश करेगी। जिसमें Triber, Kwid और Duster क फेसलिफ्ट भी शामिल होंगे। नए इंजन के तौर पर कंपनी 1.0 लीटर और 1.3 लीटर टर्बो को भी पेश कर सकती है।
वहीं कंपनी की तरफ से पेश होने वाली नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी HBC के कॉन्सेप्ट को भी पेश किया जाएगा। जो भारत में विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और टाटा नेक्सॉन जैसे मॉडलों को टक्कर देगी। HBC को कंपनी अपने खास CMF-A प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया है, जिस पर Triber को बनाया गया था। वहीं इसी प्लेटफार्म पर तैयार होने वाला पहला प्रोडक्ट क्व्डि रही है।
HBC को कई बार भारतीय सड़कों पर ब्लैक रैप्ड देखा गया है। जिसमें कंपनी की सिग्नेचर ग्रिल को स्पॉट किया गया है। HBC के डिजाइन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि इसके 16 इंच व्हील को जरूर स्पॉट किया गया है। रेनो की तरफ से 2020 मोटर शो में Kwid ईवी और Zoe को भी पेश किया जा सकता है। लेकिन वह सिर्फ एक सिंबोज इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट होगा जिसकी रेनो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीजर इमेज जारी की है।
बता दें, हाल ही में Kwid को नए BS6 इंजन के साथ लांच किया है। जिसकी कीमत में करीब 9,000 रुपये का इजाफा हुआ है। बीएस6 कंम्प्लाइंट Renault Kwid की शुरआती कीमत 2.92 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।