Renault Kwid-Based Sedan: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो भारतीय बाजार के लिए दो नए मॉडल पर काम कर रही है, जिनमें से एक कॉम्पैक्ट सेडान वहीं दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी है। भारतीय बाजार में रेनो की Kwid सबसे लोकप्रिय कार है। जिसे बीते वर्ष नए अवतार में पेश किया गया था। इस कार का मुकाबला सेगमेंट में Tata Tiago, Maruti S-Presso जैसी कारों से होता है। बता दें, Kwid प्लेटफॉर्म पर आधारित कंपनी अपनी अपकमिंग सेडान को लॉन्च करेगी। आइए विस्तार से बताते हैं इस नई कार की डिटेल:

सोशल मीडिया पर रेनो की नई सेडान की कुछ तस्वीरें देखी जा रही हैं, जिनके मुताबिक इस कार का फ्रंट फेसलिफ्टेड Renault Kwid जैसा है। इसमें एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जबकि हेडलाइट बम्पर के निचले हिस्से पर लगाए गए हैं। Kwid के विपरीत इसमें फ्रंट ग्रिल के निचले हिस्से में क्रोम स्ट्रिप दिखाई दे रही हैं, जो इसे थोड़ा और अपमार्केट फील देती है। हालांकि बम्पर को भी Kwid से थोड़ा अलग बनाया गया है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो कार में स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और एक शानदार डिज़ाइन दिखाई देता है। रेंडर डिजाइन के मुताबिक Kwid पर आधारित यह सेडान एक शानदार लुक से लैस कार होगी। इसके रियर में स्प्लिट टेल लाइट मिलती है जो रेनॉल्ट क्लियो के समान दिखाई देती है। रियर बंपर में इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर लाइट्स के साथ ब्लैक क्लैडिंग दी गई है।

इंजन ​विकल्प की बात करें तो Kwid पर आधारित इस कॉम्पैक्ट सेडान में नेचुरली एस्पिरेटेड 1.0 लीटर या 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जिसमें मैनुअल(MT) गियरबॉक्स के साथ एएमटी(AMT) का भी विकल्प मिलने की उम्मीद है। बता दें, भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला मारुति डिजायर, होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और Xcent जैसी गाड़ियों से होगा। वहीं इस कार को भारत में 2021 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।