देश में महामारी कोराना वायरस के चलते लॉकडाउन है, और ऐसे में सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए व्हीकल की वारंटी और सर्विस टाइम को बढ़ा रही हैं। हाल ही में Renault ने घोषणा की है कंपनी ने अपने ग्राहकों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सभी वाहनों की वारंटी और सर्विस तारीख को बढ़ा दिया है। हालांकि इसे कब तक के लिए बढ़ाया गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
बता दें, रेनो की गाड़ियों को इस्तेमाल करने वाले सभी ग्राहक कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कि उनकी वारंटी को कब तक के लिए बढ़ाया गया है। रेनो लॉकडाउन में लोगों को ‘Book Now Pay Later’ का ऑनलाइन ऑफर भी दे रही है। यानी आप कंपनी की कोई भी गाड़ी बुक करेंगे तो आपको बुकिंग अमाउंट देने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आप कंपनी की वेसाइट पर जाकर अपनी पसंद का मॉडल चुन उसे बुक कर सकते हैं।
बता दें, कंपनी के लाइनअप में Triber, Duster और Kwid मौजूद हैं। जिसमें फिलहाल सबसे ज्यादा मांग ट्राइबर की है। रेनो की एमपीवी Triber क्विड के बाद कंपनी की दूसरी ‘मेड इन इंडिया’ कार है। Triber की कीमत महज 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके सभी वैरिएंट में समान 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 72hp की पावर और 92nm का टार्क जेनरेट करता है।
रेनो की बेस्ट सेलिंग कार Kwid की शुरआती कीमत 2.92 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। नई Kwid को कंपनी ने दो पेट्रोल वैरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है। इसके एक वैरिएंट में 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और दूसरे वैरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता वाले इंजन का प्रयोग किया है। वहीं रेनो डस्टर BS6 की कीमतें 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई हैं। BS6 पेट्रोल Duster में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता का प्रयोग किया है, जो 105hp की पावर और 142Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।