उद्योगपति रतन टाटा इस देश में वो नाम हैं जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है और रतन टाटा अक्सर अपनी सादगी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। उनकी सादा जीवन उच्च विचार का एक और नजारा बीते दिनों मुंबई के होटल ताज में दिखा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर रतन टाटा का एक वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें वो मुंबई के होटल ताज में बिना सिक्योरिटी और बिना लाव लश्कर के अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट कार टाटा नैनो में पहुंचे थे।
इस वीडियो में रतन टाटा सफेद रंग की नैनो कार में सवाल दिखाई दिए इस कार में उनके साथ शांतनु नायडु भी थे। इस वीडियो को लोगों ने हाथों हाथ लेते हुए जमकर शेयर किया और जिसने भी रतन टाटा का ये वीडियो देखा वो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सका।
आपको बता दें कि टाटा नैनो कार रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट रही है और रतन टाटा ने हाल ही में इस कार को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने इस कार और उसके पीछे की सोच को बताया था।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
अपनी इस पोस्ट में रतन टाटा ने लिखा था कि, “ मैं लगातार भारत के परिवारों को स्कूटर पर यात्रा करते हुए देखता था। स्कूटर पर यात्रा करते हुए परिवार को देखकर ऐसा लगता था कि एक बच्चा अपने माता बिचा के बीच किसी सैंडविच की तरह बैठा है। कई बार फिसलन भरी चिकनी सड़कों पर भी वो इस तरह ही सफर करते हुए दिखाई देते थे और यही सब वजह थी जिसने मुझे टाटा नैनो बनाने के लिए प्रेरित किया।“
इस पोस्ट में रतन टाटा ने आगे लिखा कि, “ टाटा नैनो को बनाने के लिए मुझे स्कूटर ऑफ आर्किटेक्चर में पढ़ने का फायदा हुआ जिसके चलते मैं नए तरह के डिजाइन पर काम करने का प्रयास कर सकता था। इसकी शुरुआती में हमारे पास ये विचार था कि टू व्हीलर को सुरक्षित बनाया जाए।
और इसके लिए एक डिजाइन भी तैयार किया गया था जो कि एक 4 व्हीलर था। मगर उस डिजाइन में कोई दरवाजा या खिड़की नहीं थी। जिसे देखते हुए अंत में हमने तय किया कि ये एक कार होगी। हमने टाटा नैनो को हमेशा से ही सभी लोगों के लिए बनाया था।“
आपको बताते चलें कि टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा नैनो को 10 जनवरी 2008 को भारत में लॉन्च किया था जिसके बाद से ये कार भारत में लखटकिया कार के नाम से काफी पॉपुलर हुई थी। कंपनी ने इसके 1 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया था।