Electric Bike Segment में एक और नई बाइक प्योर ईवी इकोड्राईफ्ट (EcoDryft)की एंट्री हो चुकी है जिसे हैदराबाद स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता PURE EV ने पेश किया है। PURE EV EcoDryft को पेश करने के साथ ही कंपनी ने ग्राहकों के लिए इस बाइक की टेस्ट ड्राइव को भी ओपन कर दिया है।
 
PURE EV EcoDryft Launch Date and Price
के बारे में कंपनी ने अभी कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक को जनवरी 2023 में आयोजित होने जा रहे 2023 Auto Expo के दौरान लॉन्च कर सकती है।

PURE EV EcoDryft Battery and Motor

प्योर ईवी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.0 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है। यह बैटरी पैक AIS 156 सर्टिफाइड है। कंपनी ने इस बैटरी के साथ लगाई गई मोटर की पावर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।

PURE EV EcoDryft Range and Top Speed

प्योर ईवी इकोड्राईफ्ट की रेंज और टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद 135 किलोमीटर की राइडिंग रेंज देगी और इस रेंज के साथ 75 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी मिलती है।

PURE EV EcoDryft Colors and Design

प्योर ईवी इकोड्राईफ्ट के डिजाइन की बात करें तो यह एक बेसिक कम्यूटर बाइक की तरह दिखती है। इस बाइक में एंगुलर हेडलैंप, फाइव स्पोक एलॉय व्हील, सिंगल पीस सीट, आकर्षक डिजाइन का फ्यूल टैंक जिसमें स्टोरेज मिलती है। बात करें कलर्स की तो कंपनी ने इस बाइक को चार कलर थीम के साथ पेश किया है जो वे ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड हैं।

PURE EV EcoDryft Braking and Suspension

बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।

PURE EV EcoDryft Rivals

मार्केट में आने के बाद प्योर ईवी इकोड्राईफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला, Revolt RV400, Tork Kratos और Oben Rorr के साथ होगा।