भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट में तमाम दिग्गज कंपनियों के साथ साथ नई कंपनियां भी मैदान में कूद चुकी हैं। जिसमें एक और नई कंपनी Prevail Electronic का नाम भी जुड़ गया है जो अपने तीन प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है जिनके नाम Wolfury, Finesse और Elite हैं।

Prevail Electronic ने अपने इन तीनों स्कूटरों की कीमत उनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए तय की है। इसमें सबसे पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Wolfury की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है जिसके बाद Finesse की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। तीसरे स्कूटर Elite की कीमत 1,29,999 रुपये रखी गई है।

कंपनी के ये तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक और फीचर्स के मामले में प्रीमियम एहसास देते हैं। इसके सबसे महंगे स्कूटर एलीट का सीधा मुकाबला टीवीएस के आईक्यूब से होना तय माना जा रहा है।

कंपनी ने अपने तीनों स्कूटरों में स्वाइपेबल बैटरी का विकल्प दिया है। इन स्कूटरों को आप रेगुलर चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। कंपनी के इन तीनों स्कूटर में 60 किलोमीटर से लेकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। (ये भी पढ़ेंदेश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)

इन तीनों स्कूटरों की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि तीनों ही स्कूटर 110 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देते हैं। इनकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज होने में तीन से चार घंटे का समय लगता है।

इस कंपनी के सबसे प्रीमियम स्कूटर एलीट की बात की जाए तो इसको दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग बनाते हुए इसमें लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले दिया गया है। इसके अलावा इस स्कूटर में नेविगेशन, के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गई है।

Prevail Electronic के सीईओ हेमंत भट्ट ने इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जानकारी देते हुए बताया कि, कंपनी ने कई महीनों की रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बाद इन तीनों प्रीमियम स्कूटर को लॉन्च करने की घोषणा की है।

आपको बताते चलें की कंपनी के सबसे ज्यादा कीमत वाले एलीट स्कूटर का लुक और डिजाइन कुछ कुछ टीवीएस के आईक्यूब से मिलता है। जानकारों के मुताबिक फीचर्स और रेंज में ये आईक्यूब से आगे है। इसलिए इस स्कूटर द्वारा टीवीएस आईक्यूब को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।