Car Insurance Tips: देश की अग्रणी निजी इंश्योरेंस कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस ने आज बुधवार को घोषणा की है कि कंपनी ने वेब एग्रिगेटर कंपनी पॉलिसी बाजार डॉट काम के साथ एक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तरह ग्राहकों को यूज्ड बेस्ड पर वाहनों के लिए इंश्योरेंस मुहैया कराया जाएगा। यानी कि ग्राहकों के वाहनों का बीमा उनके प्रयोग के आधार पर किया जाएगा।
इस यूजेज-बेस्ड मोटर इंश्योरेंस को कंपनी ने ‘Pay As You Drive’ नाम दिया है। यानी कि उतना ही पेमेंट करिए जितना कि आप ड्राइव करते हैं। इस पॉलिसी का प्रीमियम वाहनों के किलोमीटर पर आधारित होगा। इसके तहत ग्राहकों को अपने रोजाना प्रयोग के आधार पर एक साल के लिए किलोमीटर पीरियड का चुनाव करना होगा।
कैसे तय होगा किलोमीटर: कंपनी ने इस योजना को तीन स्लैब में बांटा है, जिसमें 2,500 किलोमीटर, 5,000 किलोमीटर और 7,500 किलोमीटर। ग्राहकों को इनमें से किसी एक का चयन करना होगा। साझेदारी की घोषणा करते हुए, भारती एक्सा के जनरल एमडी और सीईओ संजीव श्रीनिवासन ने कहा, “हम सैंडबॉक्स प्रोजेक्ट के तहत ‘पे एज़ यू ड्राइव’ मोटर बीमा पॉलिसियों को बांटने के लिए पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के साथ हाथ मिला कर बहुत खुश हैं।
कंपनी का कहना है कि ग्राहक इस इंश्योरेंस पॉलिसी का आसानी से लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए उन्हें महज तीन चरणों से होकर गुजरना होगा। पहला ये है कि, ग्राहक को अपने पसंद का प्लान चुनना होगा और तीनों में से किसी एक स्लैब का चयन करना होगा। इसके बाद अपना KYC डिटेल देना होगा और फिर कस्टमर फॉर्म को फिल करना होगा। इस तरह ग्राहक अपने पसंद के इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीद सकेंगे।