Ola Electric ने भारतीय घरेलू मार्केट में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला एस1 (Ola S1) लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने हाइटेक फीचर्स और लंबी रेंज वाला बनाया है। इस स्कूटर का मुकाबला अपने सेगमेंट के Ather 450X, Okinawa ipraise plus और Simple One जैसे लंबी रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होता है।
अगर आप ओला एस1 को पसंद करते हैं या इसे खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन रेंज, बैटरी सहित पूरी डिटेल।
Ola S1 Price
ओला एस1 को कंपनी ने 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है। ऑन रोड होने पर इस स्कूटर की कीमत 1,08,044 रुपये हो जाती है।
Ola S1 Battery and Power
ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में 4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 8500 W पावर वाली मोटर को जोड़ा गया है जो एक मिड ड्राइव आईपीएम मोटर है। इसकी चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि घरेलू चार्जर के जरिए चार्ज करने पर ये बैटरी 4 घंटे 48 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
Ola S1 Range and Speed
ओला एस1 की स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद सिंगल चार्ज पर 141 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि इस रेंज के साथ ये स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ आता है। कंपनी द्वारा बताई गई रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित है।
लोगों के अलग अलग ड्राइविंग स्टाइल को ध्यान में रखते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड दिए हैं। पहला मोड इको है जिसमें 128 किलोमीटर की रेंज मिलती है। दूसरा मोड नॉर्मल मोड है जिसमें 101 किलोमीटर की रेंज मिलती है और तीसरा मोड स्पोर्ट्स है जिसमें 90 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
Ola S1 Features
ओला इलेक्ट्रिक ने इस स्कूटर में तमाम लेटेस्ट और हाइटेक फीचर्स शामिल है। इसमें 36 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, स्मार्टफोन वाला टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस, वाई फाई, साइड स्टैंड डाउन, एंटी थेफ्ट अलर्ट, जियो फेंसिंग, रिवर्स मोड, गेड होम मोड, टेक मी होम लाइट्स, एंटी फायर एंड वाटर प्रूफ बैटरी पैक, हिल होल्ड, म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Ola S1 Braking and Suspension System
सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में सिंगल साइड फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में इसके फ्रंट 220 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर में 180 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ स्टैंडर्ड सीबीएस सिस्टम लगाया गया है।
Ola S1 Finance Plan
ओला एस1 को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की साइट पर जाकर इसे 499 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। ग्राहक चाहें तो इसे खरीदने के लिए वन टाइम पेमेंट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं या बजट कम होने पर इसे फाइनेंस प्लान के जरिए खरीद सकते हैं।
इस स्कूटर को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए ओला इलेक्ट्रिक 2,999 रुपये की मंथली ईएमआई वाला फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही और इस फाइनेंस प्लान में कंपनी लोन प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का ऐलान कर चुकी है।