इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर में उतरकर बड़ी सफलता हासिल करने के बाद अब ओला इलेक्ट्रिक ने ऑटो सेक्टर के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी ताल ठोकने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी ने ओला कस्टमर डे यानी कि 19 जून के दिन कुछ ग्राहकों को अपनी तमिलनाडु स्थित मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की विजिट के लिए आमंत्रित किया था।

उस विजिट के दौरान कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपनी जल्द लॉन्च होने वाली ओला इलेक्ट्रिक कार का एक टीजर जारी किया था। ओला इलेक्ट्रिक कार का जारी किया गया है टीजर 30 सेकेंड का है जिसमें इस इलेक्ट्रिक कार की के डिजाइन और दूसरी जानकारी मिल रही है।

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार को दिवाली के फेस्टिव सीजन में पेश कर सकती है।

अगर आप भी ओला की इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक कार की संभावित, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

ओला इलेक्ट्रिक ने जिस 30 सेकेंड के टीजर को जारी किया है उसमें कंपनी ने तीन कारों की झलक दिखाई है जिसका मतलब साफ है कि कंपनी एक साथ हैचबैक, सेडान और एसयूवी सेगमेंट में तीन इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

ओला इलेक्ट्रिक अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक, सेडान, और एसयूवी को लॉन्च करती है तो इससे सबसे बड़ी चुनौती, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स और किआ मोटर्स को मिलने वाली है।

कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और ड्राइविंग रेंज को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कंपनी सीईओ भाविश अग्रवाल ने 15 अगस्त को इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी देने की घोषणा की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मौजूद सभी कारों से अलग डिजाइन की होने वाली है जिसमें हैचबैक कार में 70 से 80 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके सेडान और एसयूवी मॉडल में इससे ज्यादा क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया जा सकता है।

ड्राइविंग रेंज को लेकर रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर इस कार में 80 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाता है तो इसकी ड्राइविंग रेंज 500 किलोमीटर प्रति चार्ज तक मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

ओला इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।