इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक ने अपने वाहनों की कीमतों में बड़ी कटौती की है।
17,892 रुपये तक की कटौती: कंपनी ने बुधवार को कहा कि फेम-दो नीति में हाल में हुए बदलावों के मद्देनजर उसने अपने वाहनों की कीमतों में 7,209 रुपये से 17,892 रुपये तक की कटौती की है। कंपनी के प्रेज प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब 99,708 रुपये है, जो पहले 1,17,600 रुपये थी। इसी तरह प्रेज प्रो अब 76,848 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 84,795 रुपये थी। इसके अलावा ओकिनावा ने रिज प्लस मॉडल की कीमत 69,000 रुपये से घटाकर 61,791 रुपये की है।
रिज प्लस स्कूटी के बारे में: ओकिनावा ने रिज प्लस मॉडल की कीमत में करीब 7 हजार रुपये की कटौती की है। स्कूटी का पीक पावर 1700 वॉट, रेटेड पावर 800 वाट, सीट हाइट 735mm, डायमेंशन 1740X680X1075mm है। स्कूटी का स्पीडोमीटर डिजिटल, वोल्टेज 60V, बैटरी 1.74KWH Lithium-ion है। स्कूटी में E-ABS, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, Geo-Fencing, सिक्योर पार्किंग के फीचर्स मिलते हैं। आपको बता दें कि ओकिनावा ऑटोटेक इस साल मई तक लगभग 90,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है।
सरकार ने बढ़ा दी है सब्सिडी: बता दें कि पिछले हफ्ते सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया चरण दो (फेम इंडिया दो) योजना में आंशिक संशोधन किया था। इस संशोधन के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए मांग प्रोत्साहन को बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति यूनिट (किलो वाट/घंटा) क्षमता कर दिया गया। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
इससे पहले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 10,000 प्रति यूनिट की सब्सिडी थी। इनमें प्लग इन हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहन शामिल हैं। नए संशोधन के तहत भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दोपहिया के लिए प्रोत्साहन की सीमा को वाहन की लागत के 40 प्रतिशत तक सीमित किया है। पहले इसकी सीमा 20 प्रतिशत थी।