ओकिनावा ने इस साल अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में लॉन्च किया था। अब कंपनी जल्द ही Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में लॉन्च करने वाली है। Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसके बाद इस स्कूटर से जुड़ी कुछ डिटेल्स फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की सामने आई हैं। आइए जानते हैं Okhi90 स्कूटर के बारे में…

16 इंच का होगा व्हील – ओकिनावा का नया Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी अलग है। Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया का पहला स्कूटर है जिसमें कंपनी ने 16 इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। आपको बता दें अभी तक जितने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में हैं उनमें अधिकतम 8 इंच के व्हील्स दिए गए हैं।

ओकिनावा के Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में दूसरे स्कूटर की तरह रियर साइट में हब मोटर नहीं होगी। बल्कि Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोटर बीच में होगी जो बेल्ट के जरिए पिछले पहिये को चलाएगी। जानकारी के अनुसार Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3800 वाट की मोटर मिलेगी जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले के मुकाबले ज्यादा पावर फुल बनाती है। इसके अलावा Okhi90 इलेक्ट्रिक स्कूटर के हैंडल पर ग्राफिक्स डिजाइन भी मिलेंगे।

150-180km की मिलेगी ड्राइविंग रेंज – ओकिनावा के ओकि90 इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90kmph होगी। वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 150 से 180 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकता है। साथ ही ओकि90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिंगल लीथियम आयन बैटरी का पैक मिलेगा। जिसे डिस्चार्ज होने पर रिमूव करे चेंज भी किया जा सकता है।

ओकिनावा के Okhi90 के फीचर्स – ओकिनावा के ओकि90 इलेक्ट्रिक स्कूटर में ABS या CBS ब्रेकिंग सिस्टम मिल सकता है। इसके अलावा टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर और फ्रंट मे ड्यूल स्प्रिंग शॉकर मिलेंगे। इसके साथ ही ओकि90 इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-सिम के साथ आएगा जिससे कनेक्टेड फीचर्स स्मार्टफोन एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके जरिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, व्हीकल अलर्ट, जिओ फेंसिंग, ई-कॉल, डायगनॉस्टिक और राइड बिहेवियर एनालिसिस जैसे बहुत सारे फीचर्स स्कूटर से जुड़ेंगे।