भारतीय ऑटो सेक्टर में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग तो देखकर तमाम वाहन निर्माता कंपनियों के साथ साथ नए स्टार्टअप और विदेशी कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।
इसमें नया नाम जुड़ गया है ओकाया पावर प्राइवेट लिमिटेड का जिसने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में पेश कर दिया है जिसे कंपनी ने Okaya Faast नाम दिया है।
कंपनी ने इस स्कूटर को ग्रेटर नोएडा में चल रहे ईवी एक्सपो 2021 के दौरान लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 90 हजार रुपये रखी है।
लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही FAME।। सब्सिडी और राज्य सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के बाद इसकी कीमत काफी कम होने का अनुमान है।
कंपनी ने इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है जिसके लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं, इसकी बुकिंग के लिए कंपनी ने 1,999 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
इस स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4.4 किलोवाट की लिथियम फास्फेट बैटरी पैक दिया है जिसके साथ ब्रेसलेस हब मोटर दी गई है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 150 ले लेकर 200 किलोमीटर तक चल सकता है।
इस लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर में आपको मिलेगी 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट के साथ डेटाइम रनिंग लाइट यानी डीआरएल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– खरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम वाले ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने के मौके पर ओकाया पावर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अंशुल गुप्ता ने कहा कि “हमारे एक्सक्लूसिव ओकाया फास्ट ई-स्कूटर के जरिए हमने ग्राहकों की बदलती मांग और ज्यादा अच्छे फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को टारगेट किया है।
आपको बताते चलें कि कंपनी इस स्कूटर के अलावा अपनी इलेक्ट्रिक बाइक भी बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है जिसको फेराटो नाम दिया गया है।
कंपनी इस बाइक को 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी।