इलेक्ट्रिक व्हील सेक्टर में सबसे ज्यादा संख्या टू व्हीलर की है जिसमें अलग अलग फीचर्स, कीमत और रेंज वाले स्कूटर आसानी से मिल जाते हैं। इस स्कूटर की रेंज में मौजूद है ओकाया फास्ट जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है।

Okaya Faast एक आकर्षक डिजाइन और फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो सिंगल चार्ज में लंबी रेंज का दावा करता है। जिसमें आज हम बताएंगे इसकी कीमत, फीचर्स, रेंज, बैटरी और स्पेसिफिकेशन सहित कंप्लीट डिटेल।

Okaya Faast Price

ओकाया फास्ट की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 1.9 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। यह शुरुआती कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।

Okaya Faast Battery and Power

ओकाया फास्ट में 4.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इस बैटरी के साथ 2000 W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है।

ओकाया फास्ट की इस बैटरी को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी इस बैटरी पैक पर 3 साल का वारंटी प्लान भी देती है।

Okaya Faast Range and Speed

स्कूटर की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 140 से 160 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का दावा भी किया जाता है।

स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में ओकाया ने ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स को जोड़ा गया है।

Okaya Faast Features

फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, डीआरएलएस, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स के साथ मोटर लॉक, तीन ड्राइव मोड, वॉक असिस्ट जैसे एडिशनल फीचर्स को जोड़ा गया है।