आसमान छूती तेल की कीमतें और दम घोंटता प्रदूषण ये दो ऐसे कारण हैं जो मनुष्य के जीवन को दोहरी चोट पहुंचा रहे हैं। महंगा तेल आर्थिक नुकसान कर रहा है तो बढ़ता प्रदूषण शारीरिक नुकसान पहुंचा रहा है.

इन दोनों कारणों के चलते भारत के ऑटो सेक्टर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है जिसमें लोग पेट्रोल बाइक या स्कूटर के बजाय इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर को पसंद करने लगे हैं लेकिन अगर आप पैसा और स्वास्थ्य दोनों बचाना चाहते हैं तो आपके लिए मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिल का विकल्प भी मौजूद है।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं भारत में टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी नेक्सजू मोबिलिटी के बारे में जिसने अपनी नई इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया है जिसको नाम दिया गया है रोडलार्क कार्गो।

इस कंपनी ने आम लोगों के साथ साथ उन लोगों को टारगेट करते हुए इस साइकिल का निर्माण किया है जो डिलिवरी सर्विस से जुड़े हुए हैं। जिसमें कंपनी की फोकस सबसे ज्यादा होम डिलीवरी करने वाले होटल, रेस्त्रां, होम डिलीवरी करने वाले किराना स्टोर और दूसरी सर्विस पर किया गया है। क्योंकि इस इलेक्ट्रिक साइकिल की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इसपर आप 50 किलो तक का वजन लोड करके ट्रैवल कर सकते हो।

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक साइकिल में दो बैटरी का दी गई हैं जिसमें एक फिक्स रहती है और एक को बदला जा सकता है। इस साइकिल की बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का टाइम लगता है जिसके बाद ये 100 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हो जाती है जिसमें आपको मिलती है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इस रोडलार्क कार्गो इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ने जो दो बैटरी पैक दिया है उसमें पहली बैटरी 5.2 एएच वाली है जो फिक्स रहेगी और दूसरी बैटरी 8.7 एएच वाली है जिसको बदला जा सकता है।

इस इलेक्ट्रिक साइकिल में ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इसको नॉर्मल चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। साइकिल की चार्जिंग खत्म होने के बाद इसको एक साधारण साइकिल की तरह चलाया जा सकता है।

कंपनी ने इस रोडलार्क इलेक्ट्रिक साइकिल को दूसरी इलेक्ट्रिक साइकिल से अलग बनाते हुए इसमें दो राइडिंग मोड दिए हैं जिसमें पहला पेडलेक और दूसरा थ्रोटल मोड है। पहले मोड एक स्पोर्टी मोड है जिसमें ये साइकिल 75 किलोमीटर की रेंज देगी और दूसरा मोड एक इकोनॉमिक मोड है जिसमें ये साइकिल 100 किलोमीटर की रेंज देगी।

इस बाइक को कंपनी देशभर में अपने 90 से ज्यादा आउटलेट पर सेल करेगी इसके अलावा आप घर बैठे इस साइकिल को लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 42 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है।