देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी वर्ष 2022 में अपनी मौजूदा कारों के अपडेट वर्जन लॉन्च कर रही है जिसमें कंपनी ने हाल ही में मारुति सेलेरियो, बलेनो, वैगनआर आर, एक्सएल 6, मारुति अर्टिगा जैसी कारों के अपडेट नेक्स जनरेशन मॉडल लॉन्च किए हैं।
जिसके बाद ख़बर है कि कंपनी बहुत जल्द अपनी इकलौती वैन मारुति ईको का भी नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी बहुत जल्द इस मारुति ईको का प्रोडक्शन बंद करेगी और उसके बाद दिवाली के फेस्टिव सीजन में नेक्स्ट जनरेशन मारुति ईको को लॉन्च करेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमपीवी सेगमेंट में हो रहे लगातार अपडेट को देखते हुए कंपनी इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ने के साथ इसके डिजाइन और इंटीरियर को भी अपडेट करने वाली है।
वर्तमान में कंपनी मारुति ईको को 5 सीटर और 7 सीटर के अलावा कार्गो वेरिएंट में भी बेचती है लेकिन देखना होगा कि नेक्स्ट जनरेशन मारुति ईको में कंपनी कार्गो वेरिएंट देती है या नहीं।
बात करें इंजन और पावर के बारे में तो मौजूदा ईको में कंपनी ने चार सिलेंडर वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 72 बीएचपी की पावर और 101 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
कंपनी इस इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का विकल्प भी देती है। सीएनजी किट पर ये पेट्रोल इंजन 62 बीएचपी की पावर और 85 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सीएनजी किट के साथ भी कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसके इंजन को अपडेट करते हुए इसमें 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है जिसके साथ सीएनजी किट का विकल्प दिया जाएगा। इंजन अपडेट के बाद इस कार की माइलेज बढ़ सकती है।
फीचर्स की बात करें तो मौजूदा ईको में मैनुअल एसी, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इन फीचर्स को अपडेट करते हुए इस मारुति ईको में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो और एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स को जोड़ सकती है।