एमजी मोटर इंडिया भारत में अपनी अपनी न्यू MG ZS EV एसयूवी को लॉन्च करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने 7 मार्च का दिन निर्धारित किया है लेकिन कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च से पहले इसका एक टीजर जारी किया है जिसमें इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम की डिटेल दिखाई गई है।
इस टीजर के साथ ही एमजी मोटर ने इस बात की घोषणा की है कि 7 मार्च को लॉन्च होने वाली ये एमजी जेडएस ईवी एसयूवी में कंपनी ने आई स्मार्ट तकनीक का इस्तेमाल करते हुए 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स को दिया है।
इसके अलावा कंपनी ने इस एमजी जेडएस ईवी एसयूवी को CAAP यानी कार ए ए प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ पेश करने का भी दावा किया है कंपनी इस एम जेड ईवी एसयूवी को अपडेट कर चुकी है और इसके अपडेट वर्जन को यूके में भारत से पहले लॉन्च किया जा चुका है।
कंपनी ने इस कार को मौजूदा कार की तुलना में पहले से ज्यादा आकर्षक फीचर्स के साथ पेश किया है जिसके साथ कार के केबिन स्पेस में भी कई तरह के बदलाव किए गए हैं जिसके चलते ये कार पहले से ज्यादा आकर्षक बन गई है।
एमजी जेडएस ईवी एसयूवी के इंटीरियर में जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है वो है इसका अपडेट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो देखने में एक टैब की तरह दिखाई देता है और इसे सेंटर कंसोल पर लगाया गया है।
एमजी मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के फीचर्स को लेकर दावा किया है कि इसमें 75 से ज्यादा कार कनेक्टेड फीचर्स को दिया जा रहा है जिसके लिए कंपनी ने जियो, पार्क प्लस, मैप माई इंडिया, शॉर्ट पीडिया जैसी कंपनी के साथ साझेदारी की है।
(ये भी पढ़ें– Mahindra जल्द लॉन्च करेगी अपनी 3 इलेक्ट्रिक कार, जारी किया टीजर, किन कारों को मिलेगी टक्कर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट)
एमजी मोटर्स का दावा है कि नई एमजी जेडएस ईवी एसयूवी एक बार फुल चार्ज करने के बाद 622 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।
(ये भी पढ़ें– Best Selling Cars February: फरवरी में सबसे ज्यादा बिकीं ये टॉप 3 कार देती हैं कम बजट में ज्यादा माइलेज और स्टाइल)
कंपनी ने इस एमजेड ईवी एसयूवी को दो बैटरी वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला वेरिएंट 51 kWh और दूसरा वेरिएंट 73 kWh क्षमता वाला है।
एम जेड ईवी एसयूवी की स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये महज 8.2 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।
भारत में 7 मार्च को लॉन्च होने के बाद इस नई एमजी जेडएस ईवी एसयूवी का सीधा मुकाबला अपने सेगमेंट की दो पॉपुलर कारों टाटा नेक्सॉन ईवी और हुंडई कोना ईवी के साथ होना तय माना जा रहा है।